मऊ में STF ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार।
छानबीन में पता चला कि मुंगेर से आकर दो सगे भाई मऊ इस इलाके में मकान लेकर रहते थे. वही दोनों सगे भाई अपने मकान में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे… जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने के लिए कच्चा माल कोलकाता से शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए लाया जाता था.
छानबीन और पूछताछ में एसटीएफ को पता चला कि पकड़े गए गैंग का सरगना तनवीर आलम 10 साल पहले भी जेल की हवा खा चुका है. एसटीएफ ने फैक्ट्री से चार खराद मशीनें, तीन मशीन कटर, 31 अर्ध निर्मित पिस्टल, 24 बिना बैरल की अर्ध निर्मित बंदूकें, 354 पिस्टल की बैरल के साथ कई तरह के औजार बरामद किए हैं।