दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वाछित अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत उ0नि0 बृजेश कुमार मय हमराह का0 अली अहमद के रवाना शुदा तलाश वाछिंत अभियुक्त दबिश आदि से मुखबिर खास की सूचना पर थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/21 धारा 363/366/376 (3)भादवि व 5/6 पाक्से एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर के वाछिंत अभियुक्त रुदल सोनकर उर्फ राहुल पुत्र प्यारे सोनकर निवासी कोहड़ा थाना सरायख्वाजा जौनपुर को आज 10.20 बजे सुबह कुतुपुर तिराहा थाना सरायख्वाजा जौनपुर से गिरफ्तार किया गया।