EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोरोना संकट से तुरंत आ गई है पैसों की जरूरत, ऐसे 3 दिन में PF से आपके खाते में पहुंच जाएगा पैसा

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और 21 दिनों के लॉकडाउन से काम-धंधा सब ठप पड़ गया है। इससे अर्थव्यवस्था को भी झटका लगा है और बहुत लोग ऐसे हैं जो नकदी संकट से गुजर रहे हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इन हालातों में पैसे की जरूरत पड़ सकती है या पड़ रही है। हालांकि ऐसे समय में आप ईपीएफ, पीपीएफ खाते में बचाई गई राशि निकाल सकते हैं। कोरोना जैसी महामारी के समय आप अपने PF खाते से 75% की राशि निकाल सकते हैं।

एक नई अधिसूचना में EPFO ग्राहकों को अपनी रिटायरमेंट बचत का एक हिस्सा तत्काल प्रभाव से निकालने की अनुमति दी गई है। EPFO ग्राहक अपनी बचत का 75% या अधिकतम तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते को अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं, जो भी कम हो।

यदि आपको तत्काल पैसे की आवश्यकता है, तो आप पीएफ का पैसा कैसे निकाल सकते हैं, जानिए

स्टेप 1: इस लिंक के माध्यम से अपने यूएएन खाते में जाएं- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

स्टेप 2: ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं और क्लेम फॉर्म पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आपको एक पेज पर फिर से निर्देशित किया जाएगा जिसमें आपके सभी डिटेल होंगे। (यह आपसे आपके खाता संख्या के अंतिम चार अंकों को दर्ज करके आपके बैंक खाते को मान्य करने के लिए कहेगा।)

स्टेप 4: डिटेल भरकर आगे बढ़ें।

स्टेप 5: पीएफ एडवांस फॉर्म 31 पर क्लिक करें।

ध्यान दें कि आपको अपने बैंक के चेक या पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। फिर आपको आधार ओटीपी के माध्यम से अनुरोध को मान्य करना होगा। एक बार ओटीपी के वेरिफिकेशन के बाद राशि तीन कार्य दिवसों में आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।