EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एशियन डेवलपमेंट बैंक NIIF के जरिए भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में करेगा 10 करोड़ डॉलर का निवेश

नई दिल्ली। बहुपक्षीय संस्था एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने सोमवार को घोषणा की है कि वह नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के जरिए इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग करेगा। बैंक ने निवेश की यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भारत की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के चलते भारी नुकसान होने की आशंका है।

नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव सुजॉय बोस ने कहा, ‘इस असाधारण और चुनौतीपूर्ण समय में एनआईआईएफ फंड ऑफ फंड्स के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक का वादा बहुत ज्यादा अर्थपूर्ण है।’

उन्होंने कहा कि एडीबी का भारत में निवेश का वादा उसका भारतीय अर्थव्यवस्था की लगातार विकास की क्षमता, यहां के स्किल्ड प्राइवेट इक्विटी फंड मैनेजर्स और अपनी कंपनियों को सक्षम बनाकर पूंजी कमाने में सक्षम भारी संख्या में मौजूद उद्यमियों  में विश्वास को दर्शाता है।

एडीबी के वाइस प्रेसिडेंट दिवाकर गुप्ता ने कहा, ‘एडीबी का एनआईआईएफ में निवेश भारत में घरेलू निजी इक्विटी फंड्स के अंदर इडस्ट्रियल कैपिटल को बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही यह प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ फाइनेंसिंग उपलब्ध करने में बड़ा योगदान देगा। साथ ही इससे अच्छी नौकरियां, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी।’

बोस ने कहा कि एडीबी करीब 20 सालों से इंडियन इक्विटी फंड्स में फंडिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह ताजा फंडिंग से एनआईआईएफ को विदेशी सोर्सेज से पैसा लाने में संघर्ष कर रहे प्राइवेट इक्विटी फंड मैनेजर्स को पैसा देने में मदद मिलेगी।