EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Lockdown: विभिन्न उद्योग मंडलों से सरकार कर रही बातः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कॉरपोरेट मामलों के सचिव ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII), FICCI, ASSOCHAM और PHD Chamber के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी चिंताओं को सुना। समाचार एजेंसी ANI की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय उद्योग की ओर से मिलने वाले इनपुट के आधार पर लगातार काम करना जारी रखेगा। सरकार ने विभिन्न उद्योगों मंडलों से ऐसे समय में बात की है, जब इसी सप्ताह सरकार ने लॉकडाउन की वजह से होने वाले नुकसान को कई तरह के उपाय किए हैं। एक तरफ जहां वित्त मंत्रालय ने 1.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय बैंक भी स्थिति को संभालने के लिए सामने आया है।