EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Nirmala Sitharaman Press Conference: थोड़ी देर में मीडिया से बात करेंगी सीतारमण, हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली। आज यानी गुरुवार को 21 दिनों के लॉकडाउन का दूसरा दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती हैं, कई समाचार रिपोर्टों में इसका जिक्र किया गया है। वित्त मंत्री आज दोपहर 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी।

पैकेज में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) और दैनिक मजदूरी श्रमिकों को लेकर कोई घोषणा हो सकती है। इसके अलावा बाजार में नकदी बनाए रखने की जरूरतों पर ध्यान दिया जा सकता है। सरकार भारतीय रिजर्व बैंक, और SEBI से इस बारे में राय ले रही है।

इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि सरकार इस सप्ताह के अंत तक 1.5 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती है।

सीतारमण ने मंगलवार को आयकर और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी थी।

2018-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख और पैन से आधार को जोड़ने के लिए आखिरी तारीख तीन महीने बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इसके अलावा जीएसटी वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च की जगह जून के अंतिम सप्ताह तक कर दिया गया है।