EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Petrol Diesel Price: जनवरी से अब तक 60% गिर चुके हैं कच्चे चेल के भाव, पेट्रोल-डीजल के दाम सिर्फ 6 रुपये प्रति लीटर घटे

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार दोपहर क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 3.75 फीसद या 0.90 डॉलर की तेजी के साथ 24.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय पर ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 2.91 फीसद या 0.79 डॉलर की तेजी के साथ 27.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में जनवरी 2020 से अब तक करीब 60 फीसद की गिरावट आ चुकी है। कच्चे तेल में इस जबरदस्त गिरावट के मुकाबले भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अधिक कमी नहीं आई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जनवरी 2020 के बाद से करीब 6 रुपये प्रति लीटर की ही गिरावट आई है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बुधवार को लगातार नौवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई बड़े महानगरों में बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल अपनी पुरानी कीमत पर ही बिक रहा है। पूरा देश बुधवार से 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन में चला गया है। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए इसके संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी था, जिसके तहत यह कदम उठाया गया है।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल बुधवार को 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल 62.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई की बात करें, तो यहां बुधवार को पेट्रोल 75.30 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल बुधवार को 72.28 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां बुधवार को पेट्रोल 71.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.41 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा हैदराबाद में पेट्रोल बुधवार को 73.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। अगर आप गुरुग्राम में हैं, तो आपको एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.21 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 62.08 रुपये चुकानी होगी।