EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IOCL ने शुरू की BS-VI ईंधन की आपूर्ति, एक अप्रैल से लागू होने वाले हैं नये उत्सर्जन मानक

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ईंधन कंपनी Indian Oil Corp (IOC) ने BS-VI उत्सर्जन मानकों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति शुरू कर दी है। देश एक अप्रैल, 2020 से बहुत कम सल्फर वाले BS-VI मानकों वाले ईंधन को अपनाएगा। IOC ने इस समयसीमा से दो हफ्ते पहले ही 28,000 पेट्रोल पंपों पर अधिक शुद्ध पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति शुरू कर दी है। IOC के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा, ”हमने देशभर में BS-VI ग्रेड के ईंधन की आपूर्ति सफलतापूर्वक शुरू कर दी है। हमारे 28,000 पेट्रोल पंप एक हफ्ते से भी अधिक समय से देश से बीएस-6 मानक ईंधन डिस्पेंस कर रहे हैं।”

अन्य ईंधन कंपनियां Bharat Petroleum Corp Ltd (BPCL) और Hindustan Petroleum Corp Ltd (HPCL) भी प्रो-एक्टिवली BS-VI मानकों पर आधारित ईंधन की आपूर्ति कर रही हैं।

सरकार ने यूरो-6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित ईंधन की आपूर्ति के लिए एक अप्रैल की समयसीमा तय की है। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की लीग में शामिल हो गया है, जो कम सल्फर वाले ईंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सिंह ने कहा, ‘हम तीन साल में बीएस-4 से सीधे बीएस-6 में प्रवेश कर रहे हैं।’ उन्होंने ऐसी उपलब्धि करार दिया है, जो किसी भी अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था में देखने को नहीं मिला है। सिंह ने कहा कि कंपनी की लगभग सभी रिफाइनरियों ने 2019 के आखिर तक बहुत कम सल्फर वाले पेट्रोल-डीजल का उत्पादन शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी बाधा के यह स्वीचओवर किया है।

यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में लॉक-डाउन जैसी स्थिति है।