EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Share Market: जबरदस्त गिरावट के साथ खुला बाजार, Sensex 1600 और Nifty 400 अंक टूटा

नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 1000.24 अंक की गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 32,446.04 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज सोमवार को 367.40 अंक की भारी गिरावट के साथ 9,587.80 पर खुला है। खबर लिखने तक निफ्टी न्यूनतम 9,468.85 अंक तक गया।

बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के पहले दिन सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 5.42 फीसद या 1849.97 अंक की गिरावट के साथ 32,288.85 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 5.12 फीसद या 509.30 अंक की गिरावट के साथ 9,445.90 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी-50 में सिर्फ 1 कंपनी का शेयर हरे निशान पर और 49 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

शेयर मार्केट पर दिख रहा कोरोना का प्रकोप

चीन के बाहर तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजारों में भारी मंदी देखने को मिल रही है। विदेशी उड़ानों पर रोक लग जाने से स्पाइसजेट और इंडिगो के शेयर में सोमवार सुबह करीब 10 फीसद तक की गिरावट देखने को मिली है। कई राज्यों में 31 मार्च तक सिनेमाघरों के बंद रहने से इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पीवीआर के शेयर को काफी नुकसान हुआ है।