Share Market: रिकॉर्ड स्तर पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, इन शेयरों में देखी जा रही तेजी
नई दिल्ली, । शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में भी बाजार में तेजी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 317.63 अंकों की भारी बढ़त के साथ 42,263.00 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम और अब तक के उच्चतम स्तर 42,273.87 अंकों तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 77 अंक की तेजी के साथ 12,430.50 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम और अब तक के उच्चतम स्तर 12,430.50 अंकों तक गया।
सेंसेक्स सोमवार सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 33.17 अंकों की बढ़त के साथ 41,978.54 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 2.10 अंकों की तेजी के साथ 12,354.45 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करता दिखा।
इन कंपनियों के शेयरों में दिख रही तेजी
शुरुआती कारोबार में आज सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से POWERGRID, BPCL, INFRATEL, TATA MOTORS और ASIAN PAINT के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी।
इन कंपनियों शेयरों में दिख रही गिरावट
शुरुआती कारोबार में आज सोमवार को निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से IOC, WIPRO, KOTAK BANK, TCS और HCLTECH के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
भारतीय रुपया आज सप्ताह के पहले दिन मामूली गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट के साथ 71.10 पर खुला है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.08 पर बंद हुआ था। उधर क्रूड ऑयल WTI का भाव सोमवार सुबह 0.99 फीसद की तेजी के साथ 59.16 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल का भाव 1.16 फीसद की तेजी के साथ 65.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।