EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IRCTC दे रहा गोवा घूमने का मौका, फ्लाइट सुविधा के साथ 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था, टिकट की बिक्री शुरू

नई दिल्ली। नए साल में ठंड को देखते इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने गोवा, पणजी और आसपास के क्षेत्रों में घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों को शानदार सौगात दी है। लोग कम समय में गोवा और पणजी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की सैर कर सकेंगे। इसके लिए आइआरसीटीसी ने लखनऊ से एयर (फ्लाइट) टूर पैकेज तैयार किया है। गोवा और पणजी के लिए जनवरी और फरवरी में चार-चार दिन के दो टूर पैकेज तैयार किए गए हैं। पहला टूर पैकेज 25 जनवरी से और दूसरा 13 फरवरी से शुरू होगा। ठहरने के लिए तीन सितारा होटल की व्यवस्था रहेगी। स्थानीय यात्राएं एसी बसों से कराई जाएंगी। होटल में दो लोगों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 26,100 व तीन लोगों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 24,900 रुपये किराया निर्धारित है।

टिकटों की बुकिंग शुरू

पर्यटक बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मंग्वेशी मंदिर, मीरामार बीच, क्रूज, नॉर्थ गोवा में वागा बीच, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम, पणजी में लोकल मार्केट, इमैकुलैट चर्च की सैर कर सकेंगे।

राजस्थान के लिए भी पैकेज : राजस्थान के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए आइआरसीटीसी ने 14 फरवरी से नौ दिन का एयर टूर पैकेज तैयार किया है।

यात्री जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल, सिटी महल, बिरला मंदिर, जंतर-मंतर, पुष्कर में ब्रह्माा मंदिर, जूनागढ़, ऊंट प्रजनन केंद्र, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर का सैर कर सकेंगे। लखनऊ से फ्लाइट की व्यवस्था होगी। ठहरने के लिए तीन सितारा होटल और ब्रेकफास्ट तथा डिनर मिलेगा। प्रति व्यक्ति 50,800 रुपये किराया निर्धारित है।