EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Price: सोने की वायदा कीमतों में आई भारी गिरावट, चांदी भी तेजी से फिसली, जानिए भाव

नई दिल्ली,। रुपये में बढ़त के चलते गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार को 1 बजकर 29 मिनट पर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 0.85 फीसद या 342 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत 39,768 रुपये प्रति दस ग्राम पर बनी हुई थी।

भारतीय रुपया गुरुवार को 27 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में भी इसमें बढ़त बनी रही। शुरुआती कारोबार में यह एक डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ 71.40 पर कारोबार कर रहा था। रुपये में बढ़त का सीधा असर सोने की कीमतों में गिरावट के रूप में दिख रहा है।

उधर तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार को भारी गिरावट देखी जा रही है। इस सोने में गुरुवार को 1 बजकर 31 मिनट पर 0.94 फीसद या 377 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 39,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत में 1 बजकर 33 मिनट पर 1.35 फीसद या 641 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 46,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोना गुरुवार को 0.71 फीसद या 10.98 डॉलर की गिरावट के साथ 1,545.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 1.16 फीसद या 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 17.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।