EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

EPFO से जुड़ा हो कोई सवाल, संशय या शिकायत तो यहां करें सम्पर्क, जानें पूरा विवरण

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नौकरी-पेशा लोगों को आए दिन PF को लेकर किसी-ना-किसी तरह की जरूरत पड़ती रहती है। कई बार आपके मन में पीएफ के अंशदान, बैलेंस, निकासी या टैक्स कटौती को लेकर कई तरह के सवाल आते हैं। कई बार कुछ प्रोसेस के अटकने की वजह से आपको किसी तरह की शिकायत करनी होती है तो आपको उचित मंच समझ में नहीं आता है। इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए EPFO हर महीने की 10 तारीख को हर फील्ड ऑफिस में ‘निधि आपके निकट’ का आयोजन होता है। यह संवाद का मंच होता है, जहां आप अपनी बात रख सकते हैं।

‘निधि आपके निकट’ का मकसद

  • EPFO अपने सब्सक्राइबर्स तक पहुंच कायम करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। हर महीने की 10 तारीख (छुट्टी होने पर अगले कार्यदिवस) को ईपीएफओ के देशभर के 135 क्षेत्रीय कार्यालयों में इसका आयोजन किया जाता है।
  • इस कार्यक्रम के जरिए कर्मचारियों, नियोक्ताओं और पेंशनर्स एक मंच पर आ जाते हैं।
  • कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों/ नियोक्ताओं के हितों से जुड़ी नई पहलों के बारे में बताया जाता है।
  • कर्मचारी एवं नियोक्ता दोनों इस मंच का इस्तेमाल करते हुए अपने सवाल, संशय और परेशानी विभाग से सीधे साझा कर सकते हैं।

निधि आपके निकट के फीचर्स

  • इससे EPFO मेंबर्स और पेंशनर्स दोनों के लिए ज्यादा एक्सिसेबल हो जाता है।
  • शिकायत निपटान प्रणाली को मजबूती मिलती है।
  • विभाग को कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं की राय मिलती है, जिससे सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
  • ईपीएफओ के निकटतम फील्ड ऑफिस को ऐसे ढूंढे
    • वेबसाइट के जरिए

    1. सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

    2. Contact Us पर क्लिक करें।

    3. राज्य का चुनाव करें।

    • App के जरिए

    1. उमंग एप डाउनलोड करें।

    2. ईपीएफओ को चुनें।

  • 3. General Services को चुनें।

    4. सर्च ईपीएफओ ऑफिसेज।

    5. राज्य एवं जिला चुनें।