EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Rate Today: बंपर उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा सोना, पश्चिमी एशिया में तनाव बना कारण

नई दिल्ली, बीजनेस डेस्क। सोने की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अमेरिका द्वारा इराक की राजधानी बगदाद में किये गए हमले के बाद से ही पश्चिमी एशिया में तनाव की स्थिति है। इस तनाव के चलते दुनिया भर के निवेशकों का रुख सेफ हैवन समझे जाने वाले सोने की तरफ हो गया है। यही कारण है कि सोने में तेजी देखने को मिल रही। वहीं, इस तनाव से भारतीय रुपये में भारी गिरावट देखी जा रही है और इसका सीधा असर सोने की कीमतों में वृद्धि के रूप में दिखाई दे रहा है।

सोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को सोने में 720 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से अब 10 ग्राम सोने की कीमत 41,730 रुपये हो गई है। सोना पिछले सत्र में 41,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी बंपर उछाल दर्ज किया गया है। चांदी में सोमवार को 1,105 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से अब एक किलोग्राम चांदी की कीमत 49,430 रुपये हो गयी है। पिछले सत्र में चांदी 48,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा भारी लिवाली के चलते चांदी की कीमत में यह उछाल आया है।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोना बढ़त के साथ 1,575 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी बढ़त के साथ 18.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

पश्चिमी एशिया में तनाव के चलते अन्य मुद्राओं की तरह ही भारतीय रुपये में भी भारी गिरावट देखी जा रही है। रुपये में गिरावट का सीधा असर सोने के भाव में बढ़त के रूप में दिख रहा है। क्रूड ऑयल में भारी तेजी के कारण रुपये में गिरावट आ रही है। रुपया सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले करीब 25 पैसे की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सोमवार सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट के साथ 72.11 पर ट्रेंड कर रहा था।