Market outlook: पश्चिम एशिया में तनाव, कच्चे तेल की कीमतों से तय होगी Sensex, Nifty की दिशा
नई दिल्ली, पीटीआइ। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक पश्चिम एशिया के घटनाक्रम से इस सप्ताह घरेलू स्टॉक एक्सचेंज Sensex और Nifty की दिशा तय होगी। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत एवं रुपये में उतार-चढ़ाव से भी बाजार का रुख प्रभावित होने की उम्मीद है। इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद वैश्विक स्तर पर बहुत अधिक अस्थिरता का माहौल है। ईरान ने इसका बदला लेने की बात कही है। इसके बाद दोनों तरफ से बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इस पूरे घटनाक्रम से शेयर बाजार में उथल-पुथल होने की संभावना है।
Iran की कार्रवाई पर निर्भर बाजार का रुख
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा है, ”निकट भविष्य में ईरान की ओर से जवाबी हमले की आशंका को देखता हुए लगता है कि आने वाले समय में बाजार में बहुत अधिक अस्थिरता रहेगी। दूसरी तरफ अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण के व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर, दिसंबर तिमाही के परिणामों एवं केंद्रीय बजट से पूर्व के घटनाक्रमों के कारण बाजार में माहौल कुछ हद तक सकारात्मक रह सकता है।”
इस सप्ताह सर्विस सेक्टर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन से जुड़े PMI Data को जारी किया जाएगा। इससे भी बाजार का रुख तय होगा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है लेकिन हाल में पैदा हुए भू-राजनीतिक हालात से लोग मुनाफावसूली कर सकते हैं। ईरान की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इससे लघु अवधि में प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।”