EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Share Market: साल के दूसरे दिन भी बढ़त के साथ खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में तेजी का दौर

नई दिल्ली। साल 2020 के दूसरे दिन आज गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज करीब 34 अंकों की बढ़त के साथ 41,340.27 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक अधिकतम 41,443.50 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 16 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 12,198.55 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,220.80 अंकों तक गया है।

सेंसेक्स साल के दूसरे दिन 9 बजकर 27 मिनट पर 129.38 अंकों की तेजी के साथ 41,435.40 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 41.60 अंकों की तेजी के साथ 12,224.10 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।