EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold, Silver Price: चांदी ने छुआ ऑल टाइम हाई लेवल, सोने ने भी लगाई Rs 1300 की छलांग; जानें आज का रेट


Gold-Silver Price Today: शादी ब्‍याह का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोने और चांदी के दाम में इजाफा खरीदारों की मुश्‍क‍िलें बढ़ा सकता है. MCX पर शुरुआती कारोबार में चांदी ने जहां र‍िकॉर्ड कीमत टच कर ल‍िया, सोने के भाव में भी इजाफा देखा गया.

1 December 2025 New Rules: आज से बदल गए ये जरूरी न‍ियम, आपकी जेब पर द‍िखेगा असर

—विज्ञापन—

एमसीएक्‍स पर 5 फरवरी की ड‍िलीवरी वाला सोना अभी खबर ल‍िखने तक 0.89% बढ़कर 128010 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. यानी कल के मुकाबले 1127 रुपये की बढ़ोतरी द‍िख रही है. सुबह सोने में 1300 रुपये का उछाल देखा गया. सुबह सोने का भाव 1,30,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. हालांक‍ि बाद ये नीचे आ गया.

LPG Price Change: देशभर में बदल गई आज एलपीजी की कीमत, जानें अब क‍ितने में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर

—विज्ञापन—

चांदी की बात करें तो अभी एमसीएक्‍स पर 5 फरवरी की ड‍िलीवरी वाली चांदी अभी 2063 रुपये बढ़कर 173700 रुपये पर कारोबार कर रही है. सुबह के कारोबार में चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. आज चांदी 1,77,858 रुपये पर खुली और शुरुआती कारोबार में ही यह 3668 रुपये की तेजी के साथ 178649 रुपये तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: UP में आज से लागू हुई बिजली बिल राहत योजना, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम

क्‍यों बढ़ रहे सोने और चांदी के दाम?
सोने और चांदी के भाव में तेजी के पीछे डॉलर का नरम पड़ना सबसे बड़ी वजह है. डॉलर की कमजोरी ने पूरी दुन‍िया के न‍िवेशकों को सोने और चांदी की तरफ खींचा है. दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें और रुपये में कमजोरी ने भी सोने और चांदी के भाव को हवा दी है. स‍िर्फ आज के भाव को देखें तो रुपया, डॉलर के मुकाबले र‍िकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया है.