EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Aadhaar Card Rules: क्या भारत के व‍िदेशी नागर‍िक बनवा सकते हैं आधार कार्ड? जानें क्‍या हैं न‍ियम


Aadhaar Card Rules: भारत के व‍िदेशी नागर‍िक क्‍या आधार कार्ड बनवा सकते हैं? व‍िदेशी नागर‍िक से मतलब है ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड रखने वाले लोग. OCI कार्ड उन भारतीय नागरिक को जारी होते हैं, जिसके पास विदेशी पासपोर्ट है, यानी जो अभी किसी दूसरे देश के नागरिक हैं.

बहुत से लोग OCI और NRI में कंफ्यूज हो जाते हैं. आपको समझने के ल‍िए बता दें क‍ि NRI वे भारतीय नागरिक होते हैं जिनके पास भारतीय पासपोर्ट होता है और वे काम या पढ़ाई से जुड़े कामों के लिए भारत से बाहर रहते हैं. वे पूरी तरह से भारतीय नागरिक होते हैं, बस विदेश में रहते हैं. दूसरी ओर, OCI कार्ड होल्डर विदेशी नागरिक होते हैं जिनके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं होता है. वे भारतीय नागरिक नहीं होते हैं, लेकिन उन्हें भारत में रहने, काम करने और प्रॉपर्टी रखने के खास अधिकार होते हैं.

—विज्ञापन—

LPG Price Change: देशभर में बदल गई आज एलपीजी की कीमत, जानें अब क‍ितने में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर

OCI कार्ड होल्डर जब तक चाहें भारत में रह सकते हैं और अगर वे भारत आना चाहते हैं तो उन्हें वीजा के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. वे भारत में नौकरी भी कर सकते हैं और देश में खेती की जमीन को छोड़कर प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. तो क्‍या उनके ल‍िए आधार कार्ड भी जारी क‍िए जा सकते हैं? आइये जानते हैं :

—विज्ञापन—

क्या OCI कार्ड रखने वालों के ल‍िए आधार कार्ड बन सकता है?
जी हां. OCI कार्ड रखे वाले लोगों के नाम भी आधार कार्ड जारी हो सकता है. उन्‍हें आधार के लिए रेजिडेंट फॉरेन नेशनल के तौर पर एनरोल करना होगा. UIDAI के अनुसार, सभी रेजिडेंट फॉरेन नेशनल, जिसमें OCI कार्डहोल्डर भी शामिल हैं, जो अपने एनरोलमेंट एप्लीकेशन की तारीख से ठीक पहले 12 महीनों में 182 दिन या उससे ज्‍यादा समय तक भारत में रहे हैं, वे रेजिडेंट फॉरेनर के तौर पर आधार एनरोलमेंट के लिए एलिजिबल हैं.

यह भी पढ़ें : December 2025 New Rules: आज से बदल जाएंगे ये जरूरी न‍ियम, आपकी जेब पर द‍िखेगा असर

कौन से सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं?
आधार रजिस्ट्रेशन और एनरोलमेंट के लिए ज‍िन दस्‍तावेजों की आमतौर पर जरूरत पड़ती है, वो सभी कागज लगेंगे. इसके अलावा OCI कार्डहोल्डर्स को अपना वैलिड OCI कार्ड और जिस देश के वे नागरिक हैं, उसका पासपोर्ट दिखाना होगा. इसके अलावा, OCI कार्डहोल्डर्स से कोई भी ऐसा डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए भी कहा जा सकता है जिस पर उनका भारतीय पता हो. इसमें PAN कार्ड/e-PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह.

क‍ितने द‍िनों तक वैल‍िड रहता है इनका आधार कार्ड?
भारतीय नागरिकों के लिए आधार वैलिडिटी पूरी ज‍िदगी के लिए होती है, लेक‍िन OCI कार्डहोल्डर्स के लिए न‍ियम अलग हैं. इनके ल‍िए आधार वैलिडिटी सिर्फ 10 साल की होती है. यानी 10 साल के बाद OCI कार्डहोल्डर्स को दोबारा आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा.