Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमतें लगातार तेजी पर हैं. सोने के दाम में आज जहां हल्की बढ़त देखने को मिली, वहीं चांदी के दाम ने रफ्तार जारी रखी. ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतें शुक्रवार 28 नवंबर को अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गईं.
IBJA में आज 1 किलो चांदी का भाव 161,783 रुपये प्रति किलो से बढ़ कर 164,286 रुपये हो गई है. अगर ये बढ़ोतरी ऐसे ही जारी रहती है तो जल्द चांदी का भाव 1,65,000 रुपये पहुंच जाएगा.
एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी और सोने की ये मजबूती, इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई में कमी के कारण आई है. US फेडरल रिजर्व अगले महीने इंटरेस्ट रेट में कटौती कर सकता है, इस पर बढ़ते भरोसे के कारण भी दोनों कीमती धातुओं के दाम में इजाफा देखा जा रहा है.
स्पॉट चांदी 1.4% बढ़कर $54.18 प्रति औंस पर पहुंच गई, जो $54.50 के अपने हिस्टोरिक पीक से थोड़ा कम है, जो हर हफ्ते 7.4% की मजबूत बढ़त दिखाता है.
एनालिस्ट्स ने इस तेजी का कारण स्ट्रक्चरल और मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स का मिला-जुला असर बताया. सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी-मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स की अगुवाई में इंडस्ट्रियल ऑफटेक में तेजी ने मार्केट बैलेंस को मजबूत किया है. साथ ही, इन्वेस्टमेंट डिमांड लगातार बनी हुई है, चांदी का इंडस्ट्रियल और सेफ-हेवन एसेट, दोनों तरह का दोहरा नेचर खरीदारों को खींच रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर घरेलू फ्यूचर्स में भी मजबूती आई. दिसंबर सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 5,799 लॉट में 1,183 रुपये या 0.73% बढ़कर 1,63,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मार्च 2026 का कॉन्ट्रैक्ट 1,373 रुपये या 0.83% बढ़कर 1,67,360 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जिसमें 15,578 लॉट का टर्नओवर हुआ, जिससे बड़े पैमाने पर भागीदारी का पता चलता है.