दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा का सेशेल्स में बीचफ्रंट विला की सेल को लेकर मार्केट में खूब बज है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरसेल के फाउंडर सी शिवशंकरन के परिवार और साथियों ने इस विला को खरीदने में अपना इंटरेस्ट दिखाया है. शिवशंकरन इस विला के लिए लगभग $6.2 मिलियन यानी करीब 55 करोड़ रुपये की रकम चुकाने को तैयार हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार हालांकि चर्चा के बावजूद, शिवशंकरन ने सवालों के जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Holiday List 2026: भारत में इन तारीखों पर बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस और बैंक, देखें पूरा शेड्यूल
कई और रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि मामले की जानकारी रखने वालों ने यह भी बताया कि बातचीत हुई है लेकिन इस बारे में कोई फॉर्मल एग्रीमेंट नहीं हुआ है.
कितनी है विला की कीमत
इंडिपेंडेंट वैल्यूअर्स के मुताबिक विला की कीमत लगभग 85 लाख रुपये लगाई गई है. यह आंकड़ा उस ऑफर के मुकाबले काफी कम है जिस पर अभी बात हो रही है.
रतन टाटा ने कैसे खरीदी ये प्रोपर्टी
आपको बता दें कि सेशेल्स में सिर्फ वहीं यक्ति रियल एस्टेट खरीदारी कर सकता है, जो वहां का नागरिक हो. लेकिन रतन टाटा इस मामले में अपवाद थे. उनके लिए आइलैंड के अधिकारियों ने विशेष छूट दी थी. ट्रांसपोर्टेशन जरूरतों को पूरा करने में टाटा मोटर्स की भूमिका यहां अहम भूमिका रही है. उनके सम्मान में यहां 1982 में एक यादगार स्टैम्प भी जारी किया गया था. उस वक्त शिवशंकरन ने भी टाटा को ये प्रोपर्टी खरीदने में मदद की थी.
शिवशंकरन के पास सेशेल्स की नागरिकता है और इसलिए यह बात और भी पक्की मानी जा रही है कि रतन टाटा के इस विला को वो ही खरीदना चाहते हैं.
अगर विला बिका तो किसको मिलेगा पैसा?
टाटा ने माहे-आइलैंड का ये घर RNT एसोसिएट्स को दे दिया था. RNT एसोसिएट्स, रतन टाटा का सिंगापुर-बेस्ड इन्वेस्टमेंट व्हीकल है और ये स्टार्टअप्स को सपोर्ट करता है. इसने कई भारतीय स्टार्टअप्स को भी सपोर्ट किया था. अगर डील आगे बढ़ती है, तो 16 जून 2025 के बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक इसकी रकम रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन और रतन टाटा एंडोमेंट ट्रस्ट के बीच बराबर बांटी जाएगी.
कोई भी अरेंजमेंट कैसे होगा, यह अभी पक्का नहीं है क्योंकि शिवशंकरन सेशेल्स सुप्रीम कोर्ट में बैंकरप्सी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.