EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

1 द‍िसंबर से बदल रहे हैं ये 7 न‍ियम, आपकी जेब पर द‍िखेगा सीधा असर


Rules Change from December 1: नवंबर में अब स‍िर्फ दो द‍िन बाकी हैं और इसके खत्‍म होते ही 1 द‍िसंबर 2025 से कुछ न‍ियमों में बदलाव हो जाएंगे, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. इनमें से कई ऐसे रूल्‍स हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. आइये उनके बारे में जानते हैं:

1.आधार कार्ड में बदलाव :
UIDAI आधार कार्ड में 1 द‍िसंबर से बड़े बदलाव करने जा रहा है. अब तक आपको अपने आधार कार्ड में अपना नाम, एड्रेस और आधार कार्ड नंबर जैसे जरूरी ड‍िटेल म‍िलते थे. अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड को बड़े पैमाने पर रीडिजाइन कर रही है. इसमें सिर्फ होल्डर की फोटो और एक QR कोड दिखेगा, जिससे नाम, पता और 12 अंकों का आधार नंबर जैसी पर्सनल जानकारी खत्म हो जाएगी.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : घटा या बढ़ा, जानें क्‍या है आज पेट्रोल-डीजल का दाम

2. LPG की कीमतें 1 दिसंबर को बदलेंगी:
कुकिंग गैस की कीमतें 1 दिसंबर को बदल जाएंगी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को ग्लोबल कीमतों और करेंसी के उतार-चढ़ाव के आधार पर LPG के रेट बदलती हैं. प‍िछले महीने घरेलू गैस स‍िलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए थे. अब 1 दिसंबर को ये पता चलेगा क‍ि घरों को राहत मिलेगी या खर्च बढ़ेगा.

—विज्ञापन—

3. एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें
एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें भी LPG की तरह ही बदली जाएंगी. कोई भी बदलाव एयरलाइंस के ऑपरेटिंग खर्च पर असर डालता है और अक्सर पीक ट्रैवल पीरियड में टिकट की कीमतों पर असर डालता है. छुट्टियों के मौसम में डिमांड पहले से ही बढ़ रही है, इंडस्ट्री पर नजर रखने वालों को उम्मीद है कि ATF में थोड़ा सा भी बदलाव दिसंबर तक किराए में दिख सकता है.

4. 1 द‍िसंबर से पहले लाइफ सर्टिफिकेट फाइल‍िंग
लाखों पेंशनर्स के लिए, सालाना लाइफ सर्टिफिकेट साल का सबसे जरूरी कम्प्लायंस है. इसे जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. डेडलाइन मिस होने पर पेंशन क्रेडिट में कुछ समय के लिए रुकावट आ सकती है. हालांकि कई लोग डिजिटल जीवन प्रमाण सिस्टम पर शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन बैंक और पोस्ट ऑफिस में वॉक-इन सबमिशन मिलना जारी है. 1 दिसंबर के बाद, जो पेंशनर्स सर्टिफिकेट फाइल नहीं कर पाएंगे, उन्हें तब तक देरी का सामना करना पड़ेगा जब तक कि उनकी डिटेल्स दोबारा वेरिफाई नहीं हो जातीं.

5. SBI के दो नए नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 दिसंबर से दो नए नियम लागू कर रहा है. 30 नवंबर के बाद, कस्टमर mCash का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. कस्टमर इसकी जगह UPI, RTGS और NEFT जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. ATM फीस में भी बदलाव किया गया है, जिसका असर डेबिट कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा. तय लिमिट से ज्‍यादा ट्रांजैक्शन करने पर लगभग 2 रुपये की एक्स्ट्रा फीस लगेगी.

6. कोटक महिंद्रा बैंक SMS क्लर्क चार्ज
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट के नियमों में बदलाव किया है. 1 दिसंबर से हर SMS अलर्ट के लिए 0.15 पैसे की फीस लगेगी. हालांकि, यह चार्ज हर महीने 30 बार से ज्‍यादा SMS अलर्ट पर लागू होगा. यह नियम RTGS, IMPS ट्रांसफर, ATM से पैसे निकालने और दूसरे ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा. हालांकि, कुछ लोगों को थोड़ी राहत दी गई है.

7. लेबर कोड में बदलाव
1 द‍िसंबर से न्‍यू लेबर कोड लागू होगा. इसके अनुसार सैलरी स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव देखने को म‍िलेगा. कर्मचार‍ियों की कुल सैलरी का 50% बेस‍िक सैलरी होगी. इसके अलावा एक साल बाद ही ग्रैचुटी म‍िलने का प्रावधान लागू हो जाएगा.