EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अडाणी डिफेंस ने FSTC में खरीदा मेजोर‍िटी स्‍टेक, बढ़ेगी पायलट ट्रेनिंग क्षमता


अडाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने प्राइम एयरो सर्विसेज LLP के साथ मिलकर, भारत की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट फ्लाइट ट्रेनिंग और सिमुलेशन प्रोवाइडर, फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (FSTC) में 820 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर मेजॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए एग्रीमेंट फाइनल कर लिए हैं.

FSTC 11 एडवांस्ड फुल-फ्लाइट सिमुलेटर और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट चलाता है, जो कमर्शियल पायलट लाइसेंस से लेकर टाइप रेटिंग, बार-बार ट्रेनिंग और स्पेशल स्किल कोर्स तक, पूरी पायलट ट्रेनिंग देता है. कंपनी DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) और EASA (यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी) से सर्टिफाइड है और गुरुग्राम और हैदराबाद में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सिमुलेशन सेंटर चलाती है, जिनकी कैपेसिटी काफी बढ़ाई जा सकती है. यह हरियाणा के भिवानी और नारनौल में भारत के सबसे बड़े फ्लाइंग स्कूलों में से एक भी चलाता है.

—विज्ञापन—

भारत का डिफेंस पायलट ट्रेनिंग इकोसिस्टम एक बड़े मौके के तौर पर उभर रहा है, जो सिविल एविएशन के ट्रेंड्स जैसा है, जहां सिम्युलेटर-बेस्ड ट्रेनिंग से लागत कम होती है और सेफ्टी और एफिशिएंसी बेहतर होती है. FSTC ने डिफेंस और सिविल दोनों डोमेन में बड़े पैमाने पर ग्रोथ प्लान्स की रूपरेखा तैयार की है.

अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO, आशीष राजवंशी ने कहा क‍ि यह एक्विजिशन पूरी तरह से इंटीग्रेटेड एविएशन सर्विसेज़ प्लेटफॉर्म बनाने की हमारी स्ट्रैटेजी का अगला कदम है. FSTC के एयर वर्क्स और इंडैमर टेक्निक्स में शामिल होने से, अब हम सिविल MRO, जनरल एविएशन MRO [मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल], डिफेंस MRO और फुल-स्टैक फ्लाइट ट्रेनिंग में कस्टमर्स को सर्विस दे सकते हैं.

—विज्ञापन—

इंडियन एयरलाइंस के 1500 से ज्‍यादा एयरक्राफ्ट शामिल करने की उम्मीद के साथ, सर्टिफाइड पायलटों की जरूरत तेजी से बढ़ेगी. साथ ही, आर्म्ड फोर्सेज के लिए एडवांस्ड ट्रेनिंग और मिशन रिहर्सल पर सरकार का जोर डिफेंस सिमुलेशन में नए मौके पैदा करता है. एक सुरक्षित देश बनाने में मदद करने की हमारी फिलॉसफी के हिसाब से, हमारा मकसद इंडियन डिफेंस पायलटों की अगली पीढ़ी को सपोर्ट करना है.