EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गौतम अडाणी ने क‍िया बड़ा ऐलान, Indology Mission के लिए दिए 100 करोड़ रुपये


पहले अडाणी ग्लोबल इंडोलॉजी कॉन्क्लेव में, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भारत नॉलेज ग्राफ बनाने के अपने वादे की घोषणा की. यह अपनी तरह का पहला डिजिटल फ्रेमवर्क है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में भारत के सभ्यता से जुड़े ज्ञान को बचाने, उसे बनाने और भविष्य के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है.

अडाणी ग्रुप, शिक्षा मंत्रालय के इंडियन नॉलेज सिस्टम्स (IKS) के साथ मिलकर, तीन दिन का ग्लोबल इंडोलॉजी कॉन्क्लेव होस्ट कर रहा है. इसका मकसद इंडोलॉजी को फिर से शुरू करना है. इंडोलॉजी भारत की सभ्यता, भाषाओं, फिलॉसफी, साइंस और सांस्कृतिक विरासत की ग्लोबल एकेडमिक स्टडी है.

—विज्ञापन—

इवेंट में मुख्य भाषण देते हुए, मिस्टर गौतम अडाणी ने कहा क‍ि शुरुआत के तौर पर, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं भारत नॉलेज ग्राफ बनाने और इस इंडोलॉजी मिशन में योगदान देने वाले स्कॉलर्स और टेक्नोलॉजिस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान दूंगा. यह एक सभ्यता का कर्ज चुकाना है.

कॉन्क्लेव में गेस्ट ऑफ ऑनर ज्योतिर मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी थे. वे उन सम्मानित आचार्यों की अटूट परंपरा में 46वें थे, जो अपनी आध्यात्मिक शक्ति का श्रेय खुद आदि शंकराचार्य को देते हैं.

—विज्ञापन—

कॉन्क्लेव में शंकराचार्य ने कहा क‍ि जब मैंने शंकराचार्य का पद संभाला था, तो मैंने कहा था कि मेरी भूमिका तभी सार्थक होगी जब भारत विश्वगुरु (ग्लोबल टीचर) बनेगा. और आज, गौतम अडाणी जी की पहल मेरे उसी सपने के लिए एक बड़ा सहारा है.

ग्लोबल इंडोलॉजी कॉन्क्लेव 20 से 22 नवंबर 2025 तक अहमदाबाद में अडाणी कॉर्पोरेट हाउस (ACH) में हो रहा है. ऐसे समय में जब दुनिया भर में इंडोलॉजी डिपार्टमेंट कम हो रहे हैं, यह कोशिश भारत के अपने नॉलेज सिस्टम पर मालिकाना हक को फिर से साबित करने और उन्हें एक असली, रिसर्च-ड्रिवन भारतीय नजरिए से दुनिया के सामने पेश करने की कोशिश है.

गौतम अडाणी ने कहा क‍ि अगर कोई सभ्यता अपने कल्चरल और इमोशनल फ्रेमवर्क को एक्टिवली डिफेंड नहीं करती है, तो इंसानी बिहेवियर कल्चर या ट्रेडिशन की तरफ नहीं, बल्कि मशीन के एल्गोरिदम के कोल्ड लॉजिक की तरफ झुकेगा. यह बदलाव चुपचाप, धीरे-धीरे होगा और यह हमारे अपने देश को महसूस करने, सीखने और एनालाइज करने के तरीके को बदल देगा.

यह पार्टनरशिप, भारत के पारंपरिक ज्ञान के फ्रेमवर्क को आज की शिक्षा में जोड़ने के IKS के मकसद के साथ, राष्ट्र-निर्माण के लिए अडाणी ग्रुप के लंबे समय के कमिटमेंट को जोड़ती है. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत शुरू किया गया, IKS सभी सब्जेक्ट्स में प्राचीन भारतीय ज्ञान को मुख्यधारा में लाने, इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा देने, टेक्स्ट्स और प्रैक्टिस को बचाने और इंजीनियरिंग, एनवायरनमेंटल साइंस, लिंग्विस्टिक्स, पब्लिक पॉलिसी और हेल्थकेयर जैसे मॉडर्न संदर्भों में प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के लिए काम करता है.

इंडोलॉजी ने ऐतिहासिक रूप से भारत के बारे में दुनिया भर की समझ को आकार दिया है और लिंग्विस्टिक्स, एस्ट्रोनॉमी, मैथेमेटिक्स, गवर्नेंस, लिटरेचर और हेल्थ साइंसेज जैसे अलग-अलग सेक्टर्स पर असर डाला है. लेकिन दशकों से इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट में कमी ने इसकी एकेडमिक गहराई को कम कर दिया है. इस चुनौती का सामना करने के लिए, अडाणी ग्रुप और IKS बड़े इंस्टीट्यूशन्स के 14 PhD स्कॉलर्स को सपोर्ट करने के लिए पांच साल का प्रोग्राम भी चला रहे हैं. उनकी रिसर्च में पैनिनियन ग्रामर और कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स, पुराने एस्ट्रोनॉमिकल सिस्टम, देसी हेल्थकेयर फ्रेमवर्क, पारंपरिक इंजीनियरिंग में सस्टेनेबिलिटी प्रिंसिपल्स, पॉलिटिकल थॉट, हेरिटेज स्टडीज़ और क्लासिकल लिटरेचर शामिल होंगे.

स्कॉलर्स को IITs, IIMs, IKS-फोकस्ड यूनिवर्सिटीज़ और जाने-माने स्कॉलर्स के साथ एक कड़े नेशनल कंसल्टेशन के जरिए चुना गया. क्लासिकल नॉलेज को डेटा साइंस, सिस्टम थिंकिंग और मल्टीमॉडल आर्काइविंग जैसे एडवांस्ड टूल्स के साथ इंटीग्रेट करके, यह प्रोग्राम इंडोलॉजी को आज के एकेडमिक डिस्कोर्स और ग्लोबल स्कॉलरशिप के लिए रेलिवेंट बनाने की कोशिश करता है.

वसुधैव कुटुम्बकम, ‘दुनिया एक परिवार है’ की पुरानी भारतीय सोच की भावना पर आधारित यह इनिशिएटिव भारत की सॉफ्ट पावर और सिविलाइजेशनल लीडरशिप को मजबूत करने के लिए अडाणी ग्रुप के कमिटमेंट को दिखाता है.