EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PM Kisan: 21वीं क‍िस्‍त पाने के ल‍िए आज ही पूरा कर लें आधार से जुड़ा ये काम, वरना फंस जाएगा पैसा


PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त जल्द ही किसानों को जारी की जाएगी. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग या बैंक विवरण अपडेट नहीं किया है, तो आपको 21वीं किस्त नहीं मिलेगी. अगर आपका नाम पीएम-किसान लाभार्थी सूची में नहीं है, तो आधार से जुड़े ये काम तुरंत पूरे कर लें. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे आराम से अपना ई-केवाईसी या आधार विवरण ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. हम आपको बताते हैं क‍ि ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे कर सकते हैं.

Top 10 Fastest Trains: ये हैं दुनिया की 10 सबसे तेज ट्रेनें, नंबर 1 पर जापान नहीं, इस देश का है नाम

—विज्ञापन—

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
ई-केवाईसी के ज़रिए सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किश्तों की राशि किसानों के बैंक खातों में जमा हो. घोटालेबाज़ अक्सर किसानों की जानकारी में हेराफेरी करते हैं, जिससे उन्हें किश्तों की राशि नहीं मिल पाती. इस धोखाधड़ी को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि राशि सीधे किसानों के खातों में जाए, ई-केवाईसी और आधार लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. किसानों के खातों में राशि तभी ट्रांसफर की जाती है जब उनके सभी खातों का रिकॉर्ड एक जैसा हो. ऐसे में ई-केवाईसी बेहद जरूरी है.

1 द‍िसंबर से यहां लागू होगा नया चालान स‍िस्‍टम, जानें क्‍या बदल रहा है?

—विज्ञापन—

पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?
सबसे पहले सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
होमपेज के दाईं ओर दिए गए ई-केवाईसी बटन पर टैप करें.
नए पेज पर, अपना आधार नंबर डालें और खोजें पर क्लिक करें.
अब आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. इसे सबमिट करने से आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.

सच‍िन तेंदुलकर, व‍िराट कोहली और धोनी में कौन है ज्‍यादा अमीर? जानें, र‍िटायर के बाद कहां से कमाई करते हैं धोनी और सच‍िन

पीएम मोदी करेंगे घोषणा

हमेशा की तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त जारी करने से पहले किसानों से बातचीत करेंगे. आमतौर पर, प्रधानमंत्री एक विशेष कार्यक्रम के जर‍िए राशि वितरित करते हैं और किसानों को संबोधित करते हैं. 21वीं किस्त नवंबर के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है, बशर्ते लाभार्थी किसानों ने सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हों.

बता दें क‍ि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के जर‍िए हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त किसानों के खातों में भेजी जाती है. किसानों को बैंक या किसी बिचौलिए के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. सरकार यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजती है. अब तक लाखों किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं और उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.