ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स थे गोपीचंद पी हिंदुजा, अपने पीछे छोड़ गए हैं इतनी संपत्ति; नेटवर्थ देख रह जाएंगे दंग
Gopichand P Hinduja Net Worth in Rupees : भारतीय मूल के बिजनेस टाइकून गोपीचंद पी हिंदुजा का मंगलवार, 4 नवंबर को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में निधन हो गया. इसी साल उन्हें ब्रिटेन का सबसे अमीर शख्स होने का खिताब दिया गया था. भारतीय मूल के गोपीचंद पी हिंदुजा ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी और 85 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. आइये जानते हैं कि गोपीचंद अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं और उनका नेटवर्थ कितना था?
विश्वभर में फैला है उनका बिजनेस
गोपीचंद के नेतृत्व में, हिंदुजा समूह ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्त, आईटी, स्वास्थ्य सेवा, बिजली, रियल एस्टेट और मीडिया सहित 11 प्रमुख क्षेत्रों में काम कर रहा है. समूह की जिन कंपनियों ने सबसे ज्यादा नाम और बिजनेस कमाया, उसमें अशोक लीलैंड, इंडसइंड बैंक और नेक्स्टडिजिटल लिमिटेड शामिल हैं और इन्हें भारत के सबसे सम्मानित और पहचाने जाने वाले ब्रांडों में देखा जाता है.
यूके का सबसे धनी परिवार
संडे टाइम्स रिच लिस्ट के 2025 संस्करण में हिंदुजा परिवार को 32.3 बिलियन पाउंड की कुल संपत्ति के साथ यूनाइटेड किंगडम में सबसे धनी बताया गया.
कॉर्पोरेट जगत में “जीपी” के नाम से मशहूर गोपीचंद साल 1959 में अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हुए. तब वो और उनका परिवार मुंबई में रहते थे. देखते ही देखते उनके नेतृत्व में हिंदुजा ग्रुप भारत और पश्चिम एशिया के बीच 20 अरब डॉलर का मल्टीनेशनल ग्रुप बन गया. साल 1979 में हिंदुजा ग्रुप को लंदन ट्रांसफर कर लिया. आज, यह समूह बैंकिंग, ऑटोमोटिव, ऊर्जा, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा, रक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में काम कर रहा है. दुनिया भर में लगभग 2,00,000 लोगों को रोजगार देता है.
इसकी शाखाएं भारत, यूके, यूरोप, मध्य पूर्व और अमेरिका में फैली हुई हैं.
विरासत और नेटवर्थ
गोपीचंद हिंदुजा अपने पीछे न केवल अरबों डॉलर का साम्राज्य छोड़ गए हैं, बल्कि वैश्विक सौदेबाजी, रणनीतिक विविधीकरण और भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक सफलता की कहानियों में से एक की विरासत भी छोड़ गए हैं.
द संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, हिंदुजा परिवार की अनुमानित संपत्ति £37 बिलियन से अधिक है, जो उन्हें ब्रिटेन का सबसे अमीर परिवार बनाती है.