EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

JioHotstar सब्सक्रिप्शन सिर्फ 1 रुपये में! जानें आप कैसे पा सकते हैं ये ऑफर


JioHotstar Premium Plan at Re 1: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर यूज़र्स के पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 1 रुपये में JioHotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अनलॉक कर लिया है. सफल भुगतान और सक्रिय प्रीमियम अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है. न तो Jio और न ही Disney+ Hotstar ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी किया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह ऑफर सीमित रोलआउट या आंतरिक परीक्षण चरण का हिस्सा है.

1 रुपये वाले JioHotstar प्रीमियम प्लान में क्या-क्‍या म‍िल रहा है

—विज्ञापन—

इस प्लान को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के अनुसार, इस ऑफर में सभी मानक प्रीमियम लाभ शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं:

—विज्ञापन—

डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 4K प्लेबैक.

एक साथ चार स्ट्रीम तक के लिए मल्टी-डिवाइस एक्सेस.

मोबाइल, टीवी, टैबलेट और लैपटॉप के साथ क्रॉस-प्लेटफॉर्म कंपैट‍िब‍िल‍िटी.

अनिवार्य रूप से, यूजर्स को न्यूनतम संभव लागत पर – जिसमें टॉप-लेवल स्ट्रीमिंग क्‍वाल‍िटी और डिवाइस लचीलापन शामिल है – पूर्ण प्रीमियम अनुभव मिलता है.

यह ऑफर किसे मिल सकता है

दिलचस्प बात यह है कि कई यूजर्स ने बताया कि यह ऑफर सिर्फ जियो सिम यूजर्स के लिए नहीं है. कुछ लोगों का मानना ​​था कि इसके लिए जियो नंबर जरूरी है, जबकि कुछ ने बताया कि गैर-जियो यूजर्स को भी यह सुविधा मिली है. कुछ मामलों में, यूजर्स ने सिर्फ 1 रुपये में एक साल का प्रीमियम प्लान मिलने की बात कही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि यह ऑफर चुनिंदा लोगों के लिए उपलब्ध है, शायद कुछ ही अकाउंट्स को टारगेट करके ट्रायल प्रमोशन के तौर पर.

ऑफर की जानकारी

X पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स 1 रुपये में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन या 1 रुपये में सालाना सब्सक्रिप्शन चुन सकते हैं. लेकिन, यह केवल 30 दिनों के लिए वैध है, यानी आपके द्वारा चुने गए सब्सक्रिप्शन के आधार पर, आपको ट्रायल खत्म होने के बाद पूरी राशि चुकानी होगी.

आप इसके ल‍िए योग्‍य हैं या नहीं, कैसे जांचें

यह देखने के लिए कि क्या यह ऑफर आपके लिए उपलब्ध है JioHotstar ऐप खोलें या डाउनलोड करें.

बिना किसी सक्रिय सब्सक्रिप्शन वाले नंबर से लॉग इन करें.

‘माई स्पेस’ आइकन पर टैप करें.

उपलब्ध प्लान देखने के लिए ‘सब्सक्राइब’ चुनें.

यदि दिखाई दे, तो 1 रुपये वाला प्रीमियम प्लान चुनें और भुगतान पूरा करें.

भुगतान UPI, कार्ड या वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है, और योग्‍य होने पर तुरंत एक्टिवेशन हो जाता है.