सोना महंगे दाम पर खरीदने के लिए फिर हो जाएं तैयार! कीमतों पर चीन के फैसले का असर? गोल्ड पर मिलने वाली छूट को किया खत्म
Gold Price: सोने के भाव को लेकर भारत में उपभोक्ता पहले से ही परेशान है, इस बीच चीन ने गोल्ड को लेकर बड़ा खेला कर दिया है. चीन द्वारा गोल्ड पर मिलने वाली एक छूट को खत्म किए जाने के बाद से अब आशंका जताई जा रही है कि सोने की कीमतें और महंगी हो सकती हैं. भारत में सोने का भाव अभी भी एक लाख के पार है. इस बीच दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच चीन ने बड़े स्तर पर अपने गोल्ड रिजर्व में इजाफा किया, जिससे उसके द्वारा लिए गए फैसलों का असर पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. अब चीन के एक ऐसे फैसले ने पूरी दुनिया को बड़ा झटका दे दिया है, हालांकि इसका असर स्थानीय लोगों पर भी पड़ेगा. चीन द्वारा लागू किया गया नियम 1 नवंबर से लागू हो गया है.
चीन ने गोल्ड को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने सोने की बिक्री पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म कर दिया है, जिसके बाद देश में कंज्यूमर कॉस्ट में इजाफा देखने को मिल सकता है. चीन के इस फैसले का असर दुनिया के बड़े सर्राफा बाजारों के लिए भी किसी झटके से कम नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी वित्त मंत्रालय की तरफ से 1 नवंबर को ऐलान किया गया कि शंघाई गोल्ड एक्सचेंज से खरीदे गोल्ड को बेचने पर अब खुदरा विक्रेताओं को वैट की भरपाई करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आसान भाषा में कहें तो अब किसी भी तरह से सोना बेचने पर टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी, यह नियम हर तरह के गोल्ड पर लागू होगा. चीन का यह फैसला स्थानीय लोगों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
भारत समेत दुनिया पर चीन के इस फैसले का क्या होगा असर?
चीन ने सोने पर टैक्स छूट हटाने का फैसला ऐसे समय लिया है, जब खुद उसकी अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ी हुई है. इसलिए चीन अपनी जीडीपी में ग्रोथ के लिए नए-नए अवसर तलाश कर रहा है. इस फैसले से सरकार की कमाई बढ़ सकती है, लेकिन वहां के उपभोक्ताओं पर इसका बोझ पड़ेगा. चीन जब गोल्ड को लेकर कोई बड़ा फैसला करता है तो उसका असर दुनियाभर के बाजार पर देखने को मिलता है. वर्तमान में ग्लोबल गोल्ड प्राइस प्रति औंस 4000 अमेरिकी डॉलर है, जिसके बढ़कर 5000 डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें बढ़ने से भारत में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. हालांकि बीत कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिसकी वजह मुनाफावसूली बताया जा रहा है.