EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PM Kisan Yojana: क्‍या आज आएगी पीएम क‍िसान योजना की 21वीं क‍िस्‍त? जानें Latest Update


PM Kisan Status: क‍िसान लंबे समय से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan 21st Installment) का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये कहा जा रहा था क‍ि छठ पूजा खत्‍म होने के बाद नवंबर में क‍िस्‍त का पैसा क‍िसानों के बैंक खाते में आ सकते हैं. आज से नवंबर का नया महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में PM Kisan Yojana 21st Installment के 2-2 हजार रुपये क‍िसानों के खाते में कब आएंगे, ये सवाल अब भी बना हुआ है. आइए जानते हैं कि किसान योजना की 21वीं किस्त पर लेटेस्ट अपडेट क्या है?

कुछ राज्‍यों में पहले ही क‍िस्‍त दे दी गई है :

—विज्ञापन—

बाढ़ और आपदा प्रभाव‍ित कुछ राज्‍यों में पीएम क‍िसान योजना की 21वीं क‍िस्‍त जारी की जा चुकी है. लेक‍िन अब भी बहुत से राज्‍यों में अब तक क‍िस्‍त के 2000 रुपये नहीं आए हैं.

बता दें क‍ि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM किसान) योजना, सरकारी प्रोग्राम है और इसके तहत छोटे किसानों को सरकार हर साल 6,000 रुपये की फाइनेंशियल मदद देती है. लेक‍िन ये 6000 रुपये तीन क‍िस्‍तों में दी जाती है. हर क‍िस्‍त में क‍िसानों के खाते में 2,000 रुपये आते हैं.

—विज्ञापन—

क्या आज आएंगे क‍िस्‍त के पैसे?

PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि आज क‍िसानों के अकाउंट में 2000 रुपये आ जाएंगे. क्‍या ऐसा है? दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोट‍िंग 6 नवंबर को है. ऐसे में क‍िसानों को उम्‍मीद है क‍ि सरकार 21वीं क‍िस्‍त जारी कर सकती है. लेक‍िन बता दें क‍ि इसे लेकर राज्‍य सरकार की ओर से कोई घोषणा या तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए ये नहीं कहा जा सकता क‍ि आज 21वीं क‍िस्‍त जारी की जाएगी.

क्‍या है Latest अपडेट

पीएम किसान की 21वीं किस्त को लेकर जो ताजा अपडेट आ रहे हैं, उसके अनुसार बिहार चुनावों से पहले नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में क‍िस्‍त जारी की जा सकती है. बता दें क‍ि पंजाब, हरियाणा और जम्मू और कश्मीर जैसे आपदा प्रभाव‍ित राज्यों में किसानों को पेमेंट मिल चुका है.

कैसे चेक करें स्टेटस

इसके ल‍िए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.

वहां बेनिफिशियरी स्टेटस चुनें.

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें.

कैप्चा सॉल्व करें और एंटर दबाएं.

अब आपको जानकारी मिल जाएगी कि किस्त का क्या स्टेटस है.

बता दें क‍ि क‍िस्‍त की रकम स‍िर्फ उन्‍हीं क‍िसानों के खाते में क्रेड‍िट होगी, ज‍िन्‍होंने अपनी ईकेवाईसी पूरी की है. ईकेवाईसी के अभाव में क‍िसानों की 21वीं क‍िस्‍त रुक सकती है. इसल‍िए अपनी ईकेवाईसी जरूर करा लें.