LPG Cylinder Latest Price: 1 नवंबर से कई बदलाव हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा, लेकिन सबसे अहम बदलाव रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर है. गौरतलब है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल 2025 से नहीं बदली है. दिल्ली में यह सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में मिल रहा है. वहीं, व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग हर महीने बदलती रहती है.
1 और 2 नवंबर को 6 घंटे के लिए बंद रहेगी रेलवे रिजर्वेशन सर्विस, यहां देखें डिटेल
पिछले पांच सालों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है, जबकि व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 1241.5 रुपये से बढ़कर 1595.50 रुपये हो गई है. 1 नवंबर, 2020 को दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सिर्फ 594 रुपये, कोलकाता में 620.5 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610 रुपये थी.
Railway NTPC Recruitment 2025: 3058 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; 27 नवंबर तक करें आवेदन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, 6 अक्टूबर, 2021 को 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये थी.
6 जुलाई, 2022 को घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये थी.
Petrol Diesel Price: इन जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें आपके शहर में आज का भाव
30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये थी.
9 मार्च 2024 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये थी.
New Rules from 1st November 2025: कल से लागू हो रहे हैं ये नए नियम, बदल जाएंगी कई चीजों की कीमतें
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की आज की दरें
पटना : 942.5 रुपये
दिल्ली : 853.00 रुपये
लखनऊ : 890.5 रुपये
जयपुर : 856.5 रुपये
आगरा : 865.5 रुपये
मेरठ : 860 रुपये
गाजियाबाद : 850.5 रुपये
इंदौर : 881 रुपये
भोपाल : 858.5 रुपये
लुधियाना : 880 रुपये
वाराणसी : 916.5 रुपये
गुरुग्राम : 861.5 रुपये
अहमदाबाद : 860 रुपये
मुंबई : 852.50 रुपये
पुणे : 856 रुपये
हैदराबाद : 905 रुपये
बेंगलुरु : 855.5 रुपये
 
						 
			