Petrol and Diesel Prices on October 30, 2025: क्या आप अपने कार के तेल की टंकी फुल कराने के बारे में सोच रहे हैं? अगर ऐसा है तो इससे पहले आप पेट्रोल और डीजल की कीमत के बारे में जान लें. तेल विपणन कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के अनुसार अपडेट करती हैं. दरअसल विपणन कंपनियां, पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उपभोक्ताओं को ईंधन की लेटेस्ट कीमतें मिल सकें, इसके लिए रोजाना तेल के भाव जारी करती हैं.
बता दें कि भारत में पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों, घरेलू कर ढांचे और मुद्रा विनिमय दरों के संयोजन से प्रभावित होती हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में पेट्रोल की कीमतें अपने कुछ पड़ोसी देशों की तुलना में काफी ज्यादा पाई गई हैं. इस अंतर का मुख्य कारण भारत में पेट्रोल पर लगाए जाने वाले उच्च टैक्स हैं.
पेट्रोल की कीमतें :
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)
मुंबई : 103.50 (0.00)
चेन्नई : 101.03 (+0.23)
गुड़गांव : 95.65 (0.00)
नोएडा : 94.87 (+0.10)
बैंगलोर : 102.92 (0.00)
भुवनेश्वर : 101.11 (-0.08)
चंडीगढ़ : 94.30 (0.00)
हैदराबाद : 107.46 (0.00)
जयपुर : 104.72 (0.00)
लखनऊ : 94.69 (0.00)
पटना : 105.23 (-0.37)
तिरुवनंतपुरम : 107.48 (0.00)
डीजल की कीमतें :
नई दिल्ली : 87.67 (0.00)
कोलकाता : 92.02 (0.00)
मुंबई : 90.03 (0.00)
चेन्नई : 92.61 (+0.22)
गुड़गांव : 88.10 (0.00)
नोएडा : 88.01 (+0.12)
बैंगलोर : 90.99 (0.00)
भुवनेश्वर : 92.69 (-0.07)
चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)
जयपुर : 90.21 (0.00)
लखनऊ : 87.81 (0.00)
पटना : 91.49 (-0.34)
तिरुवनंतपुरम : 96.48 (0.00)