EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tej Pratap Net worth: अपने भाई तेजस्‍वी से अमीर या गरीब हैं तेज प्रताप; जानें क‍ितनी संपत्‍त‍ि के हैं माल‍िक


Tej Pratap Yadav Net Worth in Rupees: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से भल ही निकाल दिया हो, लेक‍िन तेज प्रताप को राजनीति‍ व‍िरासत में म‍िली है और उनसे ये कोई नहीं छीन सकता.

तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित क‍िया गया है. इसी बीच तेज प्रताप ने नई पॉल‍िट‍िकल पार्टी जनशक्ति जनता दल बना ली है, ज‍िससे वो महुआ व‍िधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं.

—विज्ञापन—

वैसे देखा जाए तो लालू यादव के दोनों बेटे, तेज प्रताप और तेजस्‍वी प्रताप में राजनीत‍िक गुर है और कौन इस फील्‍ड में ज्‍यादा सफल होता है, ये तो वक्‍त ही बताएगा. लेक‍िन नेटवर्थ के मामले में दोनों में कौन आगे है, ये आपको हम अभी बता सकते हैं. आइये जानते हैं क‍ि दोनों भाइयों में ज्‍यादा अमीर कौन है?

क‍ितने अमीर हैं तेज प्रताप (Net Worth of Tej Pratap Yadav)?

—विज्ञापन—

शपथ पत्र के अनुसार, तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति करीब 3.58 करोड़ रुपये है. शपथ पत्र में BMW सेडान, स्कोडा स्लाविया (22 लाख) और एक होंडा सीबीआर 1000RR सुपरबाइक (15.45 लाख) का खुलासा किया है. इसके अलावा, उनके पास कृषि और आवासीय भूमि है. उन पर 18.54 रुपये लाख का कर्ज भी है.

क‍ितने अमीर हैं तेजस्‍वी प्रताप (Net Worth of Tejashwi Yadav)?

हलफनामा के अनुसार तेजस्‍वी की कुल संपत्ति (Tejashwi Yadav Net Worth) 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें 6.12 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, जबकि 1.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.

अगर नेटवर्थ देखें तो तेजस्‍वी के पास अपने बड़े भाई के मुकाबले ज्‍यादा संपत्‍त‍ि है. ल‍िहाजा तेजस्‍वी, ज्‍यादा अमीर हैं.