देहरादून 2 घंटे में! तैयार हो गया 120000000000 रुपये के खर्च से बना एक्सप्रेसवे; इस डेट से होगा चालू
दिल्ली-NCR के लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से जिस दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार था, वह आखिरकार बनकर तैयार होने वाला है और जल्दी ही इसका उद्घाटन होने जा रहा है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के बीच का सफर सिर्फ 2 घंटे का रह जाएगा. बता दें कि इसे बनाने में करीब 12,000 करोड़ रुपये की लागत आई है और ये एक्सप्रेसवे छह लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है. यह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर लगभग 210 किलोमीटर लंबा है.
कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे
एक बार चालू हो जाने पर, यह एक्सप्रेसवे न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार करेगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और क्षेत्रीय यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 30 नवंबर 2025 के बाद एक्सप्रेसवे पर वाहन चलने शुरू होने की संभावना है. लंबे समय तक मानसून की बारिश के कारण इसके निर्माण में देरी हुई, लेकिन अधिकारियों की मानें तो दिल्ली-लखनौर खंड सहित अधिकांश खंड पहले ही पूरे हो चुके हैं.
इसकी कुछ खास बातें :
6 लेन डिजाइन
113 अंडरपास और पांच रेलवे ओवरब्रिज
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा
ATM, ईंधन स्टेशन, फूड कोर्ट और साफ-सुथरे शौचालयों से सुसज्जित हाई-टेक पार्किंग क्षेत्र और आधुनिक रेस्ट एरिया
भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए स्थानीय यातायात के लिए समर्पित सर्विस रोड
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर देहरादून में खत्म होता है और रास्ते में कई शहरों और महत्वपूर्ण पहुंच बिंदुओं से होकर गुजरता है:
दिल्ली: अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, सोनिया विहार, विजय विहार
उत्तर प्रदेश: मंडोला, लोनी, उस्मानपुर, बागपत, बड़ौत, शामली, सहारनपुर
उत्तराखंड: देहरादून, हरिद्वार और रुड़की के लिए विशेष संपर्क मार्गों के साथ
बड़गांव और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा, जो बेहतर कनेक्टिविटी और अस्पतालों, स्कूलों और कार्यस्थलों तक तेज पहुंच प्रदान करेगा.