EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Rates: सोने के भाव में ग‍िरावट जारी, चांदी भी हुई सस्‍ती, क्‍या और ग‍िर सकता रेट? जानें आज की कीमत


Gold Silver Rate Today: 2 नवंबर से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में सोने-चांदी की कीमतें अपके ल‍िए बहुत मायने रखती हैं. गहने की खरीदारी करने वालों के ल‍िए ये राहत की बात है क‍ि सोना और चांदी के भाव में प‍िछले कई द‍िनों से ग‍िरावट जारी है. ऐसा लगता है क‍ि सोने का भाव जल्‍दी ही 1 लाख रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच सकता है. ऐसा है क्‍या? आइये जानते हैं क‍ि र‍िपोर्ट्स क्‍या कह रही हैं:

क्‍या है सोने का भाव:

—विज्ञापन—

गुडरिटर्न्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, महीनों तक रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर रहने के बाद, सोने की कीमतें तीन हफ्ते के निचले स्तर पर आ गई हैं. 24 कैरेट सोने की कीमत सिर्फ 10 दिनों में लगभग 1 लाख रुपये प्रति 100 ग्राम गिर गई है.

मंगलवार को 24K सोने का भाव 12,082 रुपये प्रत‍ि ग्राम पर पहुंच गया, जो 18 अक्‍टूबर को 13,084 रुपये प्रत‍ि ग्राम था. वहीं 22K सोने के भाव में 225 रुपये की ग‍िरावट आई, ज‍िसके बाद 22 कैरट सोने की कीमत 11,075 रुपये प्रत‍ि ग्राम हो गई. 18K सोने का दाम 9,062 प्रत‍ि ग्राम रहा.

—विज्ञापन—

शहरवार सोने की कीमतें (24 कैरेट प्रति ग्राम)

दिल्ली: 1,209.6 रुपये

मुंबई: 1,208.1 रुपये

चेन्नई: 1,208.1 रुपये

कोलकाता: 1,208.1 रुपये

बैंगलोर: 1,208.1 रुपये

हैदराबाद: 1,208.1 रुपये

जयपुर: 1,209.6 रुपये

लखनऊ: 1,209.6 रुपये

चांदी की कीमत में आई नर्मी :

दूसरी ओर चांदी ने भी अपनी चमक खो दी है. मंगलवार को चांदी 1.51 लाख रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर आ गया है. बता दें क‍ि इसी महीने चांदी 2 लाख रुपये तक के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच चुका है. व‍िशेषज्ञों की मानें तो हाई इंडस्‍ट्र‍ियल ड‍िमांड और कम आपूर्त‍ि की वजह से इस साल चांदी के दाम भागे हैं. लेक‍िन जैसे-जैसे वैश्‍व‍िक स्‍तर पर तनाव कम हो रहा है, इसकी कीमतें नर्म हो रही हैं

क्‍यों गिर रही हैं सोने-चांदी की कीमतें?

1. व्‍यापारी मुनाफावसूली के कारण ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है.

2. डॉलर सूचकांक एक बार फ‍िर मजबूत हो रहा है.

3. चीन और भारत के साथ अमेरिकी व्यापार को लेकर नए स‍िरे से बातचीत शुरू होने की उम्‍मीद है.

4. जियो पॉलिटिक्स को लेकर टेंशन कम हुई है. गाजा शांत‍ि वार्ता के साथ कई सकारात्‍मक चीजें हुईं हैं, इससे सुरक्षित निवेश की मांग कम हुई है.

क्‍या आगे और ग‍िरेंगी कीमतें ?

शॉर्ट टर्म में सोने की कीमतों में ग‍िरावट संभव है. लेक‍िन जो न‍िवेशक लॉन्‍ग टर्म इंवेस्‍टमेंट कर रहे हैं, उन्‍हें सोना लाभ देगा. तो अगर आप आ रहे शादी सीजन के ल‍िए सोने के गहनों की खरीदारी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, क्‍योंकि सोने के दाम में लगातार उतार- चढाव हो रहा है. ऐसे में समझदारी से खरीदारी करें.