Gold and Silver Prices Expected Surge in November 2025: एक नवंबर को देवउठनी एकादशी है, इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में नवंबर महीने में सोने-चांदी के भाव में तेज से उछाल आने का अनुमान है. फिलहाल ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के बीच इसके रेट स्थिर हैं. आज की बात करें तो भारत में सोने के दाम में मामूली गिरावट देखी गई.
जानकारी के अनुसार MCX पर 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए औसतन 1,23,000 रुपये के आसपास रही, जो पिछले सप्ताह की तेजी के बाद एक साप्ताहिक गिरावट को दर्शाती है. दिल्ली में सोने के दाम 1,22,380 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रहे, जबकि मुंबई में 1,24,480 रुपये का भाव रहा.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व का भी रहता है असर
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक और कॉपर जैसे अन्य धातुओं की तेजी का असर है. बता दें चांदी के भाव भी आज नरम पड़े हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में सोमवार को चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम औसतन 1,55,000 से 1,60,000 रुपये रही.
किस लिए बढ़ सकते हैं भारत में सोने के दाम?
नई दिल्ली में 10 ग्राम चांदी 1,550 रुपये के आसपास बिकी. कारोबारियों के अनुसार सोना-चांदी के दामों पर वैश्विक आर्थिक संकेतों जैसे मुद्रास्फीति दर और डॉलर इंडेक्स का असर रहता है. अनुमान है कि नवंबर 2025 में सोने के दाम 10 ग्राम के लिए 1,25,000 से 1,30,000 रुपये तक पहुंच सकते हैं. इतना ही नहीं अगर भू-राजनीतिक तनाव बढ़े और केंद्रीय बैंक ने सोने की खरीदारी जारी रखी तो इससे भारत में सोने के दाम बढ़ सकते हैं.
चांदी के दामों में आ सकता है उछाल
जानकारों के अनुसार यदि अमेरिकी ब्याज दरें स्थिर रहीं, तो सोना-चांदी के दामों पर अधिक असर नहीं पड़ेगा. अगले महीने चांदी के रेट भी प्रति किलोग्राम 1,50,000 से 1,65,000 रुपये तक रहने का अनुमान है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चांदी $40 प्रति औसतन तक उछाल मार सकती है, जो 25% की सालाना होगी.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक: सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत तेजी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर चमके