EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Silver Rate Crash: रिकॉर्ड हाई दाम से चांदी 38 हजार रुपये सस्ती, 10 दिन में 17 फीसदी गिरे दाम


Silver prices mega dropping: चांदी के दामों में 17 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. इस महीने की शुरुआत में चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, 15 तारीख को एक लाख 85 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंची चांदी की कीमत शुक्रवार को 1.47 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले 10 दिन में इसमें लगभग 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. विशेषज्ञ मानते हैं कि चांदी की कीमतों में आई भयंकर गिरावट के पीछे लंदन में चांदी की उपलब्धता में सुधार और निवेशकों की मुनाफावसूली मुख्य है.

भारत और इंटरनेशनल मार्केट में क्या हैं कीमतें

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में जहां एक सप्ताह पहले तक चांदी की कीमत 54.47 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस थी, अब इस शुक्रवार को 48.5 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर रह गई. ईटी के अनुसार, सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि अमेरिका और चीन से लंदन को बड़ी मात्रा में शिपमेंट आने से कीमतों पर दबाव कम हुआ है. भारत में चांदी 15 अक्टूबर को एक लाख 85 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के रिकार्ड हाई लेवल को छू गई थी. लंदन के भंडार बाजार चांदी की दरों पर सीधा असर करते हैं. अगर वहां चांदी कम होगी तो बाहर चांदी महंगी होगी, अगर भंडार बाजार में चांदी भरपूर होगी तो चांदी के दाम कम होंगे. चांदी की तेजी को बढ़ावा सिर्फ आभूषणों से नहीं मिला!

—विज्ञापन—

चांदी के साथ सोने के दाम में भी दिखी गिरावट

चांदी के साथ सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली. विश्लेषकों ने इस गिरावट का कारण मुनाफ़ावसूली और मज़बूत अमेरिकी डॉलर को बताया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है. ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित बैठक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, इसलिए मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण किसी भी गिरावट से नई खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ सकती है. उन्होंने कीमतें और गिरने के संकेत भी दिए.

—विज्ञापन—