धनतेरस और दिवाली के त्योहारों का उत्साह कम होते ही, भारत में सोने की मांग कम होने लगी है, जिससे प्रमुख शहरों में कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. पिछले सप्ताह, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा भाव लगभग 1.21 प्रतिशत गिरकर, गुरुवार 24 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक 1,22,600 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट वैश्विक अनिश्चितता और निवेशकों द्वारा 28 से 29 अक्टूबर तक होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का इंतजार करने से जुड़ी है. तब तक, घरेलू सोने की कीमतों पर दबाव बना रहने की संभावना है.
कौन सा ब्रांड दे रहा सोने का सस्ता आभूषण
आइये जानते हैं कि 22 कैरेट सोने के आभूषण, कौन सा ब्रांड सस्ता दे रहा है. बता दें कि सोने की कीमत तो एक रहती है लेकिन मेकिंग चार्ज सभी ब्रांड के लिए अलग-अलग होते हैं. ये आंकड़े 24 अक्टूबर के भाव के आधार पर तैयार किए गए हैं.
कल्याण ज्वैलर्स
कल्याण ज्वैलर्स के मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली स्थित स्टोर्स में 22 कैरेट सोने की कीमत भी 11,500 रुपये प्रति ग्राम है.
तनिष्क
तनिष्क थोड़ी ज्यादा कीमत वसूल रहा है, 24 अक्टूबर को उसके 22 कैरेट सोने के आभूषणों की कीमत 11,505 रुपये प्रति ग्राम थी.
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स
24 अक्टूबर को मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में 22K सोने का आभूषण प्रति ग्राम 11500 रुपये को था.
जॉयालुक्कास
यहां भी 22K सोने के गहने का भाव प्रति ग्राम 11500 रुपये ही रहा. अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में हर जगह एक समान भाव ही रहे.