PM Kisan Yojana: जानें कब आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, आज ही कर लें ये 3 काम, वरना नहीं मिलेगा पैसा
PM Kisan Nidhi 2000 Rupees: दिवाली से पहले, देश भर के लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि दिवाली तक किस्त जारी नहीं की गई है. अब उम्मीद की जा रही है कि किसानों को छठ से पहले 21वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. जबकि कुछ बढ़ और आपदा प्रभावित राज्यों में किसान निधि की 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी गई है.
कब जारी होने की संभावना :
कुछ मीडिया रिपोर्ट में छठ तक किस्त आने की बात कही जा रही है तो वहीं कुछ में दावा किया जा रहा है कि किस्त नवंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. बिहार में चुनावी मौसम को देखते हुए भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर में ही 21वीं किस्त जारी की जाएगी.
किस्त पाने के लिए ये काम जरूर कर लें :
1. ईकेवाईसी जरूर करा लें :
अगर आपने अब तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है तो उसे तुरंत करा लें. क्योंकि इसके बिना 21वीं किस्त नहीं आएगी. सीएससी सेंटर जाकर आप ईकेवाईसी करा सकते हैं. इसके अलावा आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
2. भू-सत्यापन करवाना होगा :
अगर आपने अभी तक भू-सत्यापन नहीं कराया है तो करवा लें, क्योंकि खेती योग्य भूमि का वेरिफिकेशन होने के बाद ही किसान को किस्त के लिए योग्य माना जाएगा. अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है.
3. आधार लिंकिंग करवा लें:
अगर अब तक आपके अकाउंट से आधार कार्ड लिंक नहीं है तो ये काम तुरंत करा लें. आपका आधार लिंक नहीं है तो 21वीं किस्त अटक सकती है. बैंक में जाकर तुरंत ये काम कर लें.