EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Diwali Bank Holidays 2025 : आज, 21 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद?


Is today bank holiday : क्या आज 21 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? हालांकि भारतीय शेयर बाजार आज दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 के लिए एक घंटे के विशेष सत्र के लिए खुलेगा, फिर भी कई बैंक ग्राहक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद.

अक्टूबर 2025 के लिए RBI की बैंक अवकाश सूची के अनुसार, मुंबई, भोपाल और गुवाहाटी सहित कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, 21 अक्टूबर को दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे अधिकांश भारतीय शहरों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

—विज्ञापन—

क्या आज, 21 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद?

आज, 21 अक्टूबर को अधिकांश भारतीय शहरों में बैंक खुले रहेंगे. आरबीआई की सूची के अनुसार, ‘दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/गोवर्धन पूजा’ के अवसर पर आज मुंबई, भोपाल, बेलापुर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, नागपुर, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

—विज्ञापन—

21 अक्टूबर को नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, अगरतला, कानपुर, शिमला, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, आइजोल, ईटानगर, कोच्चि, कोहिमा, पणजी, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा, पटना में बैंक शाखाएं हमेशा की तरह खुली रहेंगी.