Muhurt Trading 2025: क्या दिवाली के मौके पर खुला रहेगा शेयर बाजार, जानें कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंंग?
Muhurt Trading Date: पूरा देश जब दिवाली मना रहा होगा, तब शेयर बाजार में रोजाना की तरह कारोबार हो रहा होगा. दरअसल, BSE और NSE में दिवाली की छुट्टी सोमवार 20 अक्टूबर को न होकर 21 अक्टूबर को होगी और इसी दिन मुहूर्त ट्रेडिंग भी होगी.
इस बार आपको एक और नई बात नजर आएगी, वो यह कि इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग शाम में न होकर दोपहर में होगी. आइये जानते हैं कि इस सप्ताह शेयर बाजार में कब कारोबार होगा और कब छुट्टी रहेगी?
मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी ?
दरअसल, भारत में दीपावली, अमावस्या के दिन मनाई जाती है, जो 20 अक्टूबर को पड़ रही है. लेकिन एक मान्यता ये भी है कि यहां सभी त्योहार उदया तिथि में मनाए जाते हैं. इसलिए सामान्य लोगों के लिए दिवाली 20 अक्टूबर को है, लेकिन शेयर बाजार 20 को नहीं, बल्कि 21 अक्टूबर दिवाली की छुट्टी मना रहा है. मुहूर्त ट्रेडिंग भी 21 अक्टूबर को ही होगी.
इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी. आमतौर पर हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग शाम के समय होती रही है.
बता दें कि 22 अक्टूबर बुधवार को भी शेयर बाजार बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद रहेगा.