EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

BMW कार और फ्लैट ग‍िफ्ट करने के बाद, इस दिवाली कर्मचारियों को क्या उपहार देगा सूरत का ये हीरा कारोबारी?


Savji Dholakia Gift to Employee 2025: द‍िवाली का सीजन आते ही कर्मचार‍ियों को कंपनी की तरफ से म‍िलने वाले गिफ्ट का इंतजार रहता है. ऐसे में ग‍िफ्ट को लेकर एक कंपनी हमेशा चर्चा में रहती है और वो कंपनी सावजी ढोलक‍िया की है. सावजी ढोलक‍िया, अपने कर्म‍ियों को BMW और फ्लैट ग‍िफ्ट करने के बाद खूब चर्चा में आए थे. अब इस साल सावजी ढोलक‍िया अपने कर्मचार‍ियों को क्‍या गिफ्ट करते हैं, इस पर सब की नजर है.

4,000 से ज्‍यादा लोगों को कार, घर और आभूषण उपहार में मिले

—विज्ञापन—

हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के अध्यक्ष सावजी ढोलकिया दिवाली पर अपने कर्मचारियों को महंगे उपहार देने के लिए जाने जाते हैं. पिछले 30 साल में, उन्होंने हजारों कर्मचारियों को कार, घर और कीमती आभूषण उपहार में दिए हैं. ढोलकिया अपने कर्मचारियों के साथ परिवार जैसा व्यवहार करने में विश्वास रखते हैं. हर साल, वह उनके माता-पिता को सम्मान स्वरूप छुट्टियों पर भी भेजते हैं. अब तक, 4,000 से ज्‍यादा कर्मचारियों को उनसे कार, घर या आभूषण मिल चुके हैं।

सावजी ढोलकिया ने 1991 में हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के साथ अपना व्यवसाय शुरू किया और हमेशा दूसरों को वापस देने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने एक बार कहा था क‍ि खर्च करना सीखो, पैसा अपने आप आपके पास आएगा.

—विज्ञापन—

अपना व्यवसाय शुरू करने के सिर्फ चार साल बाद, 1995 में, उन्होंने अपने कर्मचारियों को तीन कारें उपहार में दीं. 2015 में, उन्होंने दिवाली पर 1,200 कर्मचारियों को आभूषण, 200 फ़्लैट और 491 कारें उपहार में देकर सुर्खियां बटोरीं. एक साल पहले, 2014 में भी उन्होंने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 करोड़ रुपये वितरित किये थे.

कौन हैं सावजी ढोलकिया?

सावजी ढोलकिया का सफर वाकई सीख देने वाला है. उन्होंने 13 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया और अपने चाचा के हीरा व्यवसाय में काम करना शुरू कर दिया. व्यापार सीखने के बाद, उन्होंने कर्ज लिया और अपना हीरा पॉलिशिंग व्यवसाय शुरू किया.

लगभग 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद, उन्होंने 1991 में हरि कृष्ण एक्सपोर्ट्स की स्थापना की और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आज, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कंपनी का कारोबार 6,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का है. पद्मश्री पुरस्कार विजेता ढोलकिया ने अपनी कंपनी को भारत के अग्रणी हीरा निर्यातकों में से एक बना दिया है, जो दुनिया भर के 50 से ज्‍यादा देशों में हीरे के आभूषण भेजते हैं.

इस बार क्‍या होगा ग‍िफ्ट

सावजी ढोलकिया की अपने कर्मचारियों को उपहार देने की परंपरा हर साल जारी रहती है. साल 2018 में, उन्होंने अपने कर्मचारियों को कारें और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) उपहार में दिए. एक खास मौके पर, उन्होंने अपनी कंपनी में 25 साल पूरे करने वाले तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज-बेंज कारें भी दीं.

इस साल भी, न केवल उनके कर्मचारी, बल्कि देश भर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ढोलकिया दिवाली पर क्या सरप्राइज गिफ्ट देंगे. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी अगली बड़ी घोषणा को लेकर अभी से कयास और उत्साह जता रहे हैं. हालांक‍ि ढोलक‍िया ने अभी तक इस सरप्राइज का खुलासा नहीं क‍िया है.