EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धनतेरस पर क‍ितना है सोने का भाव? यहां से करें खरीदारी, पड़ेगा सस्‍ता; नहीं रहेगा चोरी का भी डर


Gold price Today, 18 October 2025: धनतेरस 2025 (Dhanteras 2025) से पहले 24 कैरेट सोने की कीमतें 10 ग्राम के लिए 1.3 लाख रुपये से ज्‍यादा होने के साथ, खरीदारों को इस साल त्योहारी खरीदारी पहले से कहीं ज्‍यादा महंगी लग सकती है. पिछले साल धनतेरस के दौरान 78,610 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में पीली धातु में साल-दर-साल 65.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस तेजी का 58 प्रतिशत हिस्सा 2025 के पहले 10 महीनों में ही आया है.

कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, कई जौहरी मांग को लेकर आशावादी हैं. जीएसटी सुधारों, वेतन आयोग के बकाया और मुद्रास्फीति में कमी से घरेलू नकदी में वृद्धि ने विवेकाधीन खर्च को बढ़ावा दिया है. आभूषण संघों की रिपोर्ट के अनुसार, खरीदार अभी भी खरीदारी के लिए आ रहे हैं, हालांकि अधिक सावधानीपूर्वक योजना बनाकर इस बार खरीदारी कर रहे हैं.

—विज्ञापन—

आज 10 प्रमुख भारतीय शहरों में सोने की कीमतें

भारत भर में सोने की कीमतों में स्थानीय मांग, टैक्‍स और जौहरियों के प्रीमियम के आधार पर थोड़ा-बहुत क्षेत्रीय उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने (999 शुद्धता) की लेटेस्‍ट दरें इस प्रकार हैं:

—विज्ञापन—

शहरों में सोने की कीमत ( प्रत‍ि ग्राम )

दिल्ली – 12,185 रुपये (22 कैरेट) – 13,292 रुपये (24 कैरेट)

चेन्नई – 12,200 रुपये (22 कैरेट) – 13,309 रुपये (24 कैरेट)

बेंगलुरु – 12,170 रुपये (22 कैरेट) – 13,277 रुपये (24 कैरेट)

मुंबई – 12,170 रुपये (22 कैरेट) – 13,277 रुपये (24 कैरेट)

पुणे – 12,170 रुपये (22 कैरेट) – 13,277 रुपये (24 कैरेट)

कोलकाता – 12,170  रुपये (22 कैरेट) – 13,277 रुपये (24 कैरेट)

अहमदाबाद – 12,175 रुपये (22 कैरेट) – 13,282 रुपये (24 कैरेट)

हैदराबाद – 12,170 रुपये (22 कैरेट) – 13,277 रुपये (24 कैरेट)

इंदौर – 12,176 रुपये (22 कैरेट) – 13,475 रुपये (24 कैरेट)

लखनऊ – 12,186 रुपये (22 कैरेट) – 13,293 रुपये (24 कैरेट)

आज चांदी की कीमतें

दिल्ली – 203 रुपये (1 ग्राम) – 2,030 (10 ग्राम)

चेन्नई – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

बेंगलुरु – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

मुंबई – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

पुणे – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

कोलकाता – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

अहमदाबाद – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

हैदराबाद – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

इंदौर – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

लखनऊ – 203 (1 ग्राम) – 2,030(10 ग्राम)

कहां से खरीदें सस्‍ता सोना

सोने की कीमत, उसके मेक‍िंग चार्ज की वजह से भी बढ़ जाते हैं. इसल‍िए ड‍िजीटल सोने की खरीदारी कर सकते हैं. इसमें मेक‍िंग चार्ज नहीं होता है, इसल‍िए ये आपको गहने की खरीदारी के मुकाबले सस्‍ता पड़ेगा.

डिजिटल गोल्ड को आप बैंकिंग ऐप्स या ज्वेलरी वेबसाइट्स जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay या Tanishq से खरीद सकते हैं. एक अच्‍छी बात ये भी है क‍ि आप इस खरीदे गए सोने को कभी भी बेच सकते हैं या गोल्ड ETF में बदल सकते हैं. इसके चोरी होने का डर भी नहीं रहेगा.