EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बस 2 दिन का इंतजार… GST में छूट के बाद इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स, पढ़ें पूरी लिस्ट


Zero GST Items: सरकार 22 सितंबर से नए जीएसटी रिफॉर्म को लागू करने जा रही है. इसके बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस नए बदलाव से रोजमर्रा की कई चीजों के दाम कम हो जाएंगे. यहां तक की कई आइटम्स पर जीरो जीएसटी रूल लागू होगा. इन चीजों में दूध, दही, पनीर, शैंपू और साबून के साथ एसी, टीवी और बाइक भी सस्ते हो जाएंगे.

क्यो हो रही है कटौती?

3 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा नया जीएसटी स्लैब लागू होने जा रहा है. GST काउंसिल ने अब सिर्फ 2स्लैब रखे हैं, जिसमें 12% वाले आइटम्स को 5% और 28% वाले आइटम्स को 18% में शामिल किया है. कई चीजों पर जीएसटी रेट को जीरो कर दिया गया है. इससे काफी चीजें सस्ती हो जाएंगी.

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें-दो बैंकों में अकाउंट होने के फायदे या नुकसान? साइबर फ्रॉड होने का खतरा कम या ज्यादा

क्या-क्या चीजें होगी सस्ती?

इन चीजों पर अब जीरो जीएसटी लगाई जाएगी, जिससे अब ये सामान हर कोई खरीद सकेगा. पनीर, अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, रोटी और पराठे. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, जीवन रक्षक दवाएं- इनमें 33 दवाएं शामिल की गई है. शार्पनर, क्रेयॉन और पेस्टल और कॉपी, नोटबुक, पेंसिल इत्यादि. वहीं, हैयर ऑयल, शैम्पू, साबुन, टूथब्रश, शेविंग क्रीम जैसी चीजों पर अब 18% की जगह 5% GST लगेगा.

—विज्ञापन—

मेडिकल उपकरणों पर 0 GST

खाने-पीने की चीजों के अलावा, हेल्थ सेक्टर के भी कई चीजों पर 0 जीएसटी लागू किया जा रहा है. लाइफ सेविंग दवाएं और हेल्थ इंश्योरेंस भी जीएसटी फ्री हो गए हैं. इसका मतलब है कि अब ये चीजें भी सस्ती हो जाएंगी. मेडिकल यूज में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कि ऑक्सीजन पर भी 12% जीएसटी को हटा दिया गया है. यह समय नई बीमा पॉलिसी और घर की जरूरी चीजें खरीदने के लिए सही है.

ये भी पढ़ें-50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए राहत, DA में हो सकता है 3% तक इजाफा