EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका ने घटाई ब्याज दरें, भारत पर क्या होगा इसका असर?


US Fed Rate Cut : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाया है. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) की कटौती की है. दरअसल US FED द्वारा की गई कटौती का असर पूरी दुनिया के वित्तीय बाजार पर भी दिखाई देता है.

वहीं, अब फेड का इंटरेस्ट रेट 4 से 4.25 प्रतिशत की बेंचमार्क दर पर आ जाएगा. फेड के रेट का असर भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को देखने को मिलेगा. भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है.

—विज्ञापन—

क्या बढ़ती हुई मंहगाई पर लगेगी रोक?

अमेरिका में हुए रेट कट के इस फैसले के चलते ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ के कारण बढ़ती हुई मंहगाई पर भी रोक लगने के आसार हैं. मिली जानकारी के अनुसार, फेडरल की ये बैठक पूरे दो दिन तक चली और इस बैठक की अध्यक्षता US Fed चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने की जिसमें रेट कट का फैसला लिया गया. बैठक में लिए गए फैसलों से जुड़े बयान जारी करते हुए एफओएमसी ने बताया कि आर्थिक गतिविधियां धीमीं हो गई हैं, तो वहीं रोजगार की रफ्तार भी धीमी नजर आई. इसमें कहा गया कि अमेरिका में भी महंगाई में कुछ बढ़ोतरी हुई है. वहीं, फेड की ओर से इस साल के अंत तक पॉलिसी रेट में और भी कटौती करने के संकेत मिले हैं.

—विज्ञापन—

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि एफआईआई लंबे समय तक भारत से दूर नहीं रह सकते क्योंकि यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. हाल के कर सुधारों, अच्छे मानसून और मौद्रिक नरमी (monetary easing) ने देश के विकास के दृष्टिकोण को और उज्ज्वल बना दिया है.