ITR Filing Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ने की खबर झूठी है. इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट करके खबर को फर्जी करार दिया और स्पष्ट किया है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर ही रहेंगी. इसे बढ़ाकर 30 सितंबर नहीं किया गया है, इसलिए लोग सावधान रहें और अफवाहों से बचें. समय रहते इनकम टैक्स रिटर्न भर दें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ा सकता है. लास्ट डेट चूक जाने पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.