EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

GST बदलाव से शेयर बाजार में बूम, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा


गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। यह बढ़त उस वक्त आई जब केंद्र सरकार ने आम लोगों का बोझ कम करने और अमेरिकी टैरिफ के असर को संतुलित करने के लिए जीएसटी व्यवस्था में बड़े बदलावों को मंजूरी दी। सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स लगभग 700 अंकों की बढ़त के साथ 81,000 के ऊपर कारोबार कर रहा था। इसी दौरान निफ्टी भी 156.65 अंक चढ़कर 24,871.70 पर पहुंच गया।

वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान

बुधवार शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2017 में लागू हुई GST प्रणाली में व्यापक बदलावों की घोषणा की। उन्होंने घरेलू ज़रूरी सामान, दवाइयों, छोटी कारों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर टैक्स घटाने का ऐलान किया। इसका असर टूथपेस्ट और बीमा से लेकर ट्रैक्टर और सीमेंट तक हर सेक्टर पर पड़ेगा।

—विज्ञापन—

अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब

जीएसटी काउंसिल ने मौजूदा चार टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% को घटाकर सिर्फ दो दरों में बदल दिया है, 5% और 18%। हालांकि कुछ लग्ज़री आइटम्स जैसे हाई-एंड कारें, तंबाकू और सिगरेट पर 40% का अलग टैक्स स्लैब लागू होगा।

नई दरें कब से लागू होंगी

नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। हालांकि पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, जर्दा और बीड़ी जैसे तंबाकू उत्पाद इस छूट से बाहर रहेंगे।

—विज्ञापन—

दिवाली से पहले रौनक की उम्मीद

गुरुवार को आई इस मजबूत तेजी ने निवेशकों में प्री-दिवाली रैली की उम्मीदें जगा दी हैं। बाज़ार जानकारों का मानना है कि मौजूदा हालात बुल रन (तेजी के दौर) के लिए अनुकूल हैं और अगर आगे और टैरिफ में कटौती होती है तो शेयर बाज़ार जल्द ही नया रिकॉर्ड बना सकता है।

ये भी पढ़ें- GST की दरें बदलने से क्या-क्या हुआ सस्ता? 6 बातें जो आपके लिए जानना जरूरी