EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

GST council Decision: दिवाली से पहले PM मोदी का तोहफा, एसी, फ्रिज, टीवी, कार समेत ये चीजें होंगी सस्ती


GST council decision PM Modi diwali gift: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को अभी से दिवाली का तोहफा दे दिया है। करीब 175 आइटम्स पर GST दरों में कटौती हुई है, जिनमें फूड इंग्रेडिएंट्स, बादाम, स्नैक्स, रेडी-टू-ईट आइटम, जैम, घी, मक्खन, अचार, मुरब्बा, चटनी, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, AC और रेफ्रिजरेटर आदि चीजें शामिल हैं। यह फैसले 22 सितंबर से लागू किए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसले लिए गए। बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए।

रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों पर बचत

• हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप, टूथब्रश, शेविंग क्रीम → 18% से 5%
• घी, मक्खन, पनीर, चीज़, डेयरी स्प्रेड्स → 12% से 5%
• नमकीन, भुजिया, मिक्सचर (पैक्ड) → 12% से 5%
• बर्तन (Utensils) → 12% से 5%
• बच्चों के फीडिंग बॉटल, नैपकिन, क्लिनिकल डायपर → 12% से 5%
• सिलाई मशीन व पुर्ज़े → 12% से 5%

किसानों व कृषि क्षेत्र को राहत

• ट्रैक्टर टायर और पुर्ज़े → 18% से 5%
• ट्रैक्टर → 12% से 5%
• बायो-पेस्टीसाइड्स व माइक्रोन्यूट्रिएंट्स → 12% से 5%
• ड्रिप इरिगेशन व स्प्रिंकलर्स → 12% से 5%
• कृषि मशीनें (भूमि तैयारी, बुवाई, कटाई आदि) → 12% से 5%

हेल्थकेयर सेक्टर में राहत

• हेल्थ व लाइफ़ इंश्योरेंस → 18% से Nil
• थर्मामीटर → 12% से 5%
• मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन → 12% से 5%
• डायग्नॉस्टिक किट व रीजेंट्स → 12% से 5%
• ग्लूकोमीटर व टेस्ट स्ट्रिप्स → 12% से 5%
• स्पेक्टेकल्स (चश्मा) → 12% से 5%

किफ़ायती शिक्षा

• मैप्स, चार्ट्स, ग्लोब → 12% से Nil
• पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन्स, पेस्टल → 12% से Nil
• कॉपियां (एक्सरसाइज़/नोटबुक्स) → 12% से Nil
• रबर (Eraser) → 5% से Nil

ऑटोमोबाइल्स सस्ते

• पेट्रोल/डीजल हाइब्रिड, LPG, CNG छोटी कारें → 28% से 18%
• डीज़ल/हाइब्रिड कारें (1500cc, 4000mm तक) → 28% से 18%
• तीन पहिया वाहन → 28% से 18%
• मोटरसाइकिल (350cc तक) → 28% से 18%
• मालवाहक वाहन → 28% से 18%

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर राहत

• एसी → 28% से 18%
• टीवी (32 इंच से बड़े, LED & LCD) → 28% से 18%
• मॉनिटर्स व प्रोजेक्टर → 28% से 18%
• डिशवॉशिंग मशीन → 28% से 18%

प्रोसेस रिफ़ॉर्म्स

• 3 दिन में ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन
• डेटा एनालिसिस से आईटीसी लिमिट की पहचान
• 90% प्रोविजनल रिफंड (इनवर्टेड ड्यूटी व ज़ीरो रेट सप्लाई पर)