EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Rate Today: टैरिफ लागू होने के बाद सोने में सबसे बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव


Gold Rate Today: आम आदमी अपने पैसों का सही इस्तेमाल सोना खरीदने में करता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि सोना खरीदने से कभी भी नुकसान नहीं होता है। कहीं न कहीं लोगों का ये सोचना पूरी तरह से गलत भी नहीं है, क्योंकि सोने की कीमत में एक बार बढ़ोतरी होती है, तो उसमें गिरावट बहुत मामूली ही देखने को मिलती है। 30 अगस्त को देश में सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है। दरअसल, भारत में जब से 50 फीसदी टैरिफ लागू हुआ है तब से लेकर आज तक ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। आज 24 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) सोने की कीमत में 1,640 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

1,640 रुपये की बढ़ोतरी

आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,640 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके बाद प्रति 10 ग्राम सोना 1,05,100 रुपये तक पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत में 1500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद कीमत 96,350 रुपये तक पहुंच गई है। 18 कैरेट सोना 78,840 रुपये है, जिसमें 1230 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। देश में 27 अगस्त को ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ, जिसके बाद से सोने की कीमत में गिरावट नहीं देखी गई है।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—