EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारतीय शेयर बाजार पर ट्रंप टैरिफ का असर, Sensex 600 अंक और Nifty 0.7 प्रतिशत गिरा


Stock Market Today: भारतीय स्टॉक मार्केट ने आज ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत कमजोर नोट पर की। प्रमुख इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही लाल निशान में खुले। यह गिरावट उस फैसले के ठीक एक दिन बाद देखने को मिली, जब भारतीय आयात पर अमेरिका ने 25% अतिरिक्त रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया।

सुबह 9:17 बजे IST तक, निफ्टी 50 0.51% गिरकर 24,583.75 अंक पर पहुंच गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.59% टूटकर 80,315.2 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

—विज्ञापन—

सेक्टर्स पर असर

कुल 16 प्रमुख सेक्टर्स में से 14 सेक्टर्स में नुकसान दर्ज किया गया। वहीं, व्यापक बाजार में भी दबाव दिखा, जहां स्मॉल-कैप 0.2% और मिड-कैप 0.1% नीचे रहे।

—विज्ञापन—