Trump Tariffs Impact On Jewellery: 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ के लागू होने के साथ ही भारत के व्यापारियों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। इस टैरिफ का निर्यात होने वाली सभी चीजों पर असर देखने को मिलेगा। इसको लेकर हीरा उद्योग के हितधारकों का कहना है कि अमेरिका द्वारा लगाया गया 50% टैरिफ लागू होने से हीरे का निर्यात कुछ समय के लिए प्रभावित हो सकता है। इससे सोने और हीरे के आभूषणों की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि अमेरिका खुद हीरे के लिए भारत पर निर्भर है। इसको देखते हुए कहा जा रहा है कि ये प्रभाव लंबे समय तक के लिए नहीं होगा।
हीरा उद्योग पर पड़ेगा असर
50% अमेरिकी टैरिफ का असर भारत में डायमंड उद्योग पर पड़ेगा। सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश खुंट का इस पर बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि टैरिफ का असर डायमंड बाजार पर पड़ेगा। एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि हीरा और आभूषण क्षेत्र में अमेरिका का सबसे अधिक 10 अरब डॉलर का निवेश है। अब इस टैरिफ के लागू होने से निर्यात गिरने की संभावना बढ़ गई है। ये दूसरे देशों के साथ होने वाले में व्यापार का लगभग 30 फीसदी है। इससे सोने की कीमत में बढ़ोतरी आएगी।
ये भी पढ़ें: ट्रंप को भारत ने दिया झटका, 25 देशों ने अमेरिका को डाक पार्सल भेजने पर लगाई रोक
#WATCH | Surat, Gujarat | On 50% US tariffs, Jayesh Patel, Diamond manufacturer and trader, says, “Every country has its own policy. We will have to see how it goes. Since the US is a very large market, we may face some challenges due to tariffs; however, there are also European… pic.twitter.com/cPZ1b3TgsI
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) August 27, 2025
रोजगार की समस्या बढ़ेगी
जिस तरह से टैरिफ का असर डायमंड बाजार पर पड़ेगा, उससे वो लोग भी प्रभावित होंगे जो इसमें काम करते हैं। कहा जा रहा है कि अगर निर्यात कम हुआ तो आने वाले समय में हीरा तराशने वाले लोग और गहने बनाने वाले कारीगरों की नौकरी पर संकट आ सकता है। हालांकि, इससे सोने के दाम बढ़ते हैं, तो जिन लोगों ने सोना खरीद कर रखा हुआ है उनको इसका फायदा मिल सकता है, क्योंकि सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी।
दूसरे देशों के साथ बढ़ा सकते हैं बिजनेस
अमेरिकी टैरिफ पर हीरा व्यापारियों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। हीरा निर्माता और व्यापारी जयेश पटेल ने बताया कि ‘हीरा बेचने के लिए अमेरिका एक बड़ा बाजार है। टैरिफ की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, हमारे पास दूसरे ऑप्शन भी हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘यूरोपीय देश और रूस जैसे देश भी हैं, जहां पर हम अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। यानी हमें दूसरे देशों में बाजार तलाशने पड़ सकते हैं।’
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में बड़ी मीटिंग आज, भारत पर टैरिफ लगाने के बाद इस देश पर करेंगे चर्चा