EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ का सोने की कीमत पर भी असर, दिल्ली-मुंबई समेत किन शहरों में कितना बदलाव?


Gold Rate Today: भारत में डोनाल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ पर चर्चा की जा रही है। भारत पर 25 फीसदी टैरिफ पहले ही लागू कर दिया गया है, जबकि अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ अब कल से लागू होगा। टैरिफ के लागू होने से पहले ही भारत में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 500 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है। इसी के साथ सोने की कीमत अब प्रति 10 ग्राम 1,02,210 रुपये तक पहुंच गई है। जानिए बाकी शहरों में 24, 22 और 18 कैरेट सोना किस रेट में मिल रहा है।

आज देश में कितनी है कीमत?

भारत में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 550 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद भारत में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,02,210 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 93,700 रुपये है, जिसमें 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, 18 कैरेट सोने की कीमत में 410 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 76,670 रुपये हो गई है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: उधर ट्रंप ने किया ऐलान… इधर गिर गई सोने की कीमत, किस शहर में क्या रेट?

दिल्ली में सोने की कीमत कितनी बदली?

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,210 रुपये तक पहुंच गई है। इसमें आज 550 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। 22 कैरेट सोना 93,700 रुपये तक पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने की कीमत में 410 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76,670 रुपये तक पहुंच गई है।

—विज्ञापन—

लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,210 रुपये हो गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,700 रुपये और 18 कैरेट सोना 76,670 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,02,060 रुपये और 22 कैरेट सोना 93,550 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा, 18 कैरेट सोना 76,550 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ का झटका! शेयर बाजार में सेंसेक्स 570 अंक और निफ्टी 170 अंक गिरा